कौशांबी में पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार कार, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कोखराज के थाना प्रभारी सी. बी. मौर्य ने बताया कि देहदानी रमाशंकर केसरवानी नगर का निवासी धीरज कुशवाहा (31) अपने दो साथियों मनीष (26) और संजय (25) के साथ शनिवार को अपनी ऑल्टो कार से वाराणसी गया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात लगभग तीन बजे वाराणसी से घर वापस लौटते समय कोखराज थाना के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसकी वजह से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि कार धीरज चला रहा था।

मौर्य ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धीरज तथा मनीष को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल संजय का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से माँगा चंदा, जारी किया लिंक

RELATED ARTICLES

संसद गतिरोध और उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति मुर्मू से मिले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बैठक का विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ...

दोबारा दहल उठा रूस, 6.7 तीव्रता के भूकंप से लोगों में फैली हदशत

एक बार फिर भूकंप के झटकों से रूस दहल उठा है। जर्मन जियोसाइंस रिसर्च सेंटर ने बताया कि रविवार यानी 3 अगस्त को रूस...

निर्वाचन आयोग अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है : पी. चिदंबरम

नयी दिल्ली । बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने...