सियाराम की रसोई अभियान
लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सियाराम की रसोई अभियान के अंतर्गत सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, हजरतगंज, लखनऊ में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गणेश प्रसाद शाह (निवासी: मकान संख्या-5, मानस एनक्लेव, इंदिरा नगर, लखनऊ) ने अपनी दिवंगत पत्नी, स्वर्गीय श्रीमती माधुरी शाह जी की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्रस्ट को 5100/- की सहयोग राशि प्रदान की े जिसके क्रम मे सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, हजरतगंज में अध्ययनरत 120 छात्राओं को सेब, केला एवं फ्रूटी वितरित किए गए। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गणेश प्रसाद शाह जी एवं उनके परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करता है और स्वर्गीय श्रीमती माधुरी शाह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है । इस अवसर पर श्री गणेश प्रसाद शाह, उनके पुत्र श्री ऋषि शाह एवं डॉ. सिद्धार्थ शाह, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।