लखनऊ। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि एआई के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सटीक, तेज, पारदर्शी और आम नागरिकों के लिए सुलभ बनेंगी। डिप्टी सीएम बुधवार को लखनऊ के एक होटल में आयोजित एआई इंपैक्ट सम्मिट 2026 एवं उत्तर प्रदेश एआई एवं हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस 2026 के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में पाठक ने कहा कि दुनिया भर में चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से नवाचार हो रहे हैं और एआई तकनीक ने हेल्थ केयर सेक्टर को एक नई दिशा दी है। ऐसे सम्मेलन और कार्यशालाएं वैश्विक स्तर पर हो रहे नवाचारों से परिचित कराती हैं और उन्हें प्रदेश में लागू करने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मिट में एआई को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ है और सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई को बढ़ावा देने के लिए हर आवश्यक कदम प्राथमिकता के साथ उठाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करना है, जिससे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि एआई आधारित तकनीकों से रोगों की समय पर पहचान, बेहतर उपचार, डेटा आधारित निर्णय और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एआई आधारित एक मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के डिजिटल नवाचार आम नागरिकों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे।कार्यक्रम के अंत में डिप्टी सीएम ने एआई इंपैक्ट सम्मिट 2026 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, विशेषज्ञों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश अनुराग यादव, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुश्री रीतू माहेश्वरी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुश्री पिंकी जोएल, एमडी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश उज्ज्वल कुमार, विशेष सचिव धीरेंद्र सचान, विशेष सचिव नेहा जैन,एसएसओ उत्तर प्रदेश डॉ. विकाशेंदु, डीजी हेल्थ डॉ. आर.पी. सुमन, डीजी परिवार कल्याण डॉ. पवन अरुण,मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. डी.बी. सिंह, सर्वेश गोयल सहित अनेक गणमान्य अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।





