नोएडा। नोएडा के फेज- 3 थाना क्षेत्र में रविवार को एक होटल में युवती से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। फेज- 3 के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रविवार देर रात को इस संबंध में पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ होटल ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और युवती का चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय से हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।