प्रकृति से प्रेम का संदेश दे गया हरेला सावन उत्सव

ईशा-मीशा, मान्या, बीना, तमाल, गिरीश सम्मानित

लखनऊ। मैदानी सावन और पर्वतीय हरेला उत्सव के इन्द्रधनुषी रंग आज यहां कुर्मांचलनगर के मोहनसिंह बिष्ट सभागार में हरेला बाखई का कार्यक्रम प्रकृति से प्रेम का संदेश दे गया। इस अवसर पर अतिथियों ने समाजसेवी आनन्द के ब्रजवासी, पत्रकार महेश पाण्डेय, नृत्य क्षेत्र में रतन सिस्टर्स ईशा-मीशा, नाट्य क्षेत्र में कामना बिष्ट, युवा लेखिका मान्या उपाध्याय, धार्मिक उन्नयन के लिये बीना बिष्ट, कला समीक्षक राजवीर रतन, नाट्य निर्देशन के लिये तमाल बोस और कलाकार गिरीश जोशी को सम्मानित किया गया।
गणेश वंदना से शुरू हुए हरेला बाखई और उत्कर्ष इवेंट के कार्यक्रम में विभा नौटियाल और साथियों ने शिव वंदना, सावन नृत्य और मोहक की प्रस्तुति दी। ईशा रतन ने कथक में रुद्राष्टकम और शिव ताण्डव स्तुति की दर्शनीय प्रस्तुति दी।
आगे आभार जोशी व गिरीश जोशी के संचालन में चले कार्यक्रम में हितो दीदी हितो हो भोला हरेला…. बोलों पर हेमा अधिकारी के साथ पुष्पा कंवल, यशोदा रावत, अंजू पंत, ज्योति कश्यप, कविता अधिकारी, अलका बोरा, सरस्वती नेगी व बबली मडवाल ने झोड़ा नृत्य पेश किया।
झोड़ा की एक अन्य प्रस्तुति बीना बिष्ट व सखियों की रही। डा.विश्वास वर्मा ने कृष्ण भजन प्रस्तुत किया। ज्योति किरन रतन ने कजरी बरसने लागी बदरिया…. पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कमला जोशी, रिचा जोशी, विक्रम बिष्ट, चन्द्रमणि जोशी, अनुराधा उपाध्याय आदि अनेक कलाकारों ने नेपाली नृत्य के बीच मधुर गीत संगीत की झड़ी लगा दी। यहां शिव आधारित नृत्य नाटिका का प्रदर्शन भी हुआ। नाटिका में शिव रूप हरीश उपाध्याय उतरे। यहां हरेला क्वीन प्रतियोगिता में शशि जोशी, पुष्पा वैष्णव, मान्या उपाध्याय और कमला जोशी आदि ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

द्वापर के युग के अजेय योद्धा सात्यकि की कहानी दुनिया के सामने आयी

दुष्यंत प्रताप सिंह की पौराणिक कृति सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा का विमोचनलखनऊ। बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक एवं लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह की पौराणिक...

लखनऊ के सामाजिक जीवन की शान थे गोपाल जी : उदय प्रताप सिंह

वरिष्ठ साहित्यकार व व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी का निधनलखनऊ। पत्नी निशा चतुर्वेदी के निधन को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि बृहस्पतिवार देर...

1857 की गदर पर आधारित होगा बेगम हजरत महल उर्दू ड्रामा

कलाकारों की मौजूदगी में हुआ पोस्टर लांच30 जुलाई को संत गाडगे प्रेक्षागृह मंचित होगा नाटक लखनऊ। अवध की मिट्टी में पैदा हुई एक शेरनी बेगम...