राष्ट्र के प्रति एवं सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया
लखनऊ। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में आज भारतीय सेना द्वारा आॅपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आज हनुमान जी का सिंदूर से श्रृंगार किया गया ।
इस उपलक्ष्य में हनुमान जी को तिरंगा वस्त्र धारण कराया गया मंदिर को तिरंगे झंडे से सजाया गया, आज प्रभु राम के भजनों के साथ-साथ देशभक्ति के भी गीत मंदिर में गाय गए । इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने हनुमान जी के समक्ष राष्ट्र ध्वज को लहरा कर अपने राष्ट्र के प्रति एवं सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। हनुमान जी की भव्य महाआरती मुख्य सेवादास डॉ विवेक तांगड़ी द्वारा उतारी गई सुबह 10:00 बजे के उपरांत भंडारा प्रारंभ हुआ शाम 4:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ। शाम को गुड़ चना और आइसक्रीम का भंडारा भी चला । इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के सेवादार डॉ पंकज सिंह भदोरिया, रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, लवलीन खोसला, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव, अलकेश सोती, राहुल मल्होत्रा सुरेंद्र, अजय मेहरोत्रा, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे ।