हस्तशिल्प महोत्सव : सांस्कृतिक मंच पर चला नृत्य व मैजिक शो का जादू

सेंट्रल बार एसोसिएशन और लखनऊ बार एसोसिएशन के 101 अधिवक्ताओं का सम्मान

लखनऊ। कानपुर रोड आशियाना स्थित स्मृति उपवन बंग्ला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में शनिवार शाम आज के बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश माननीय नीरज सिंह एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश अखिलेश अवस्थी एडवोकेट व लखनऊ महामंत्री बार एसोसिएशन बृजभान सिंह भानु एडवोकेट , पूर्व महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन कुलदीप नारायण मिश्रा अधिवक्ता, पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार अखिलेश जायसवाल अधिवक्ता, पार्षद भारतीय जनता पार्टी एवम अधिवक्ता आशीष हितैसी एवम अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा,रणवीर सिंह ,विनय दुबे द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आज के कार्यक्रम संयोजन में अधिवक्ता सूरज जैसवानी, योगेंद्र पाल सिंह भल्ला एवं अभिनव सिंह थे।सांस्कृतिक संध्या के मंच से आज 101 अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ इसके संयोजक गोविंद कनौजिया एडवोकेट रहे अधिवक्ताओं ने सम्मान पाकर हर्ष महसूस किया। तत्पश्चात मंच से शशांक द्वारा मैजिक शो करके दर्शकों को अचंभित किया। एक से बढ़कर एक मैजिक शो दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं हार्ट एंड सोल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई संयोजक मंदाकिनी बहुगुणा थी। कार्यक्रम के अगले सोपान में संयोजक शिखा द्वारा बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुति दी। डाली महक वैष्णवी दिव्या ने सूफी सॉन्ग सुन कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रकाश द्वारा हि पाप की प्रस्तुति दी गई, एक राधा एक मीरा….गीत महक , दिव्या की जुगलबंदी से पूरा पंडाल राधा-मीरा में हो गया। महक, डॉली, दिव्या ,प्रेम, वैष्णवी एवम प्रकाश ने गरबा नृत्य की प्रस्तुती से दर्शको का मन मोहा। इस अवसर पर महोत्सव समिति के मनोज सिंह चौहान, रोली सिंह, मोनालिसा, विवेक सिंह, दुर्गेश, हेमू चौरसिया आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।

RELATED ARTICLES

लखनऊ में बाबा नीम करौरी स्थापना दिवस आज, तैयारियां पूरी

लखनऊ। राजधानी के जानमाने लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में रविवार 15 जून को बाबा नीम करौरी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसे लेकर...

प्रो. आसिफा जमानी के निधन पर उर्दू अकादमी में हुई शोक सभा

ड्रामा कक्षाओं के कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लियालखनऊ। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात लेखिका, बुद्धिजीवी, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर...

दिव्यांगों की अंतर्निहित शक्तियों का संवर्धन जरूरी : बिन्दू बोरा

राधा स्नेह दरबार की सखियों ने बांटी उपयोगी सामग्री लखनऊ। राधा स्नेह दरबार की सखियों ने अध्यक्ष बिन्दू बोरा के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों को...

Latest Articles