हमीरपुर : दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर दो ट्रकों के बीच शनिवार की रात टक्कर होने के बाद आग लग गयी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कमल ने बताया कि यह घटना शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि को हुई। अधिकारी ने कहा, दो ट्रकों के बीच टक्कर हो जाने के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे उसके चालक और सहायक की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, दूसरे ट्रक में सवार लोग मौके से भाग गए और उनकी तलाश की जा रही है। हमें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हम दोनों ट्रकों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के कथित वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

RELATED ARTICLES

गोमती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए टेरीटोरियल आर्मी की अतिरिक्त कंपनी की स्थापना

लखनऊ । टेरीटोरियल आर्मी (टीए) की गंगा टास्क फोर्स (जीटीएफ) बटालियन ने लखनऊ में एक नई सब-टास्क फोर्स कंपनी की स्थापना के साथ गोमती...

ICC Ranking : बुमराह ने रचा इतिहास, अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

दुबई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में गेंदबाजी में 907 रेटिंग...

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया एसटीएफ से खतरा, लगाया राजनीतिक चरित्र हनन का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से खतरा बताते हुए कहा है...

Latest Articles