back to top

एचएएल को हल्के हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए मिली मंजूरी

लखनऊ। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो में अपने लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) के लिए इनीशियल आपरेशनल क्लियरेंस (आईओसी) प्राप्त हो गया। इससे एलयूएच के उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।

एचएएल के मुख्य प्रबन्ध निदेशक आर. माधवन ने यह आईओसी दस्तावेज डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी के हाथों प्राप्त किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। माधवन ने कहा, यह एचएएल के लिए यादगार लम्हा है। यह स्व-निर्भरता पर स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास (आर एण्ड डी) कार्यक्रमों के प्रति हमारी प्रतिबद्घता को मजबूत करेगा और भारतीय सशस्त्र बलों के परिचालन प्रभाव को बढ़ाएगा। एचएएल तयशुदा समय-सीमा में अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

एचएएल के आर एण्ड डी विभाग के निदेशक अरूप चटर्जी ने कहा कि लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर की मूलभूत विशेषताओं का प्रदर्शन हर भौगोलिक स्थितियों और सभी मौसमी परिस्थितियों में संतोषजनक है। लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर एक हल्का और फुर्तीला हेलीकॉप्टर है। इसे देश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है ताकि भारतीय सेना और वायुसेना की संचालनात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।

एलयूएच जल्द ही चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों के पुराने बेड़े की जगह लेगा। इसके अलावा, एक्सपो में एचएएल ने तीन और समझौते भी किए। कम्पनी ने टर्बाे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (टीएपीएल) के साथ लीज एग्रीमेंट पर दस्तखत किए। इस समझौते के तहत टीएपीएल दो विमानों की खरीद एचएएल से करेगी। इनका संचालन लखनऊ में किया जाएगा। पहला विमान लखनऊ को श्रावस्ती, अलीगढ़, आजमगढ़, झांसी और सहारनपुर से जोड़ेगा। वहीं दूसरे विमान का संचालन लखनऊ से फैजाबाद, मीरपुर, चित्रकूट और कुशीनगर तक किया जाएगा।

इसके अलावा एचएएल और भारतीय कोस्ट गार्ड के बीच भी 17 सीजी डू228 विमान के उन्नयन के सिलसिले में एक अनुबंध हुआ। अनुबंध का उद्देश्य सहायता सम्बन्धी मसलों का समाधान करना और सीजी डू228 बेड़े की परिचालन क्षमता को बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त एचएएल और आईआईटीकानपुर के बीच भी एक समझौता हुआ। सहमति पत्र (एमओयू) के तहत क्लाउड सीडिंग के क्षेत्र में आईआईटीकानपुर की परियोजनाओं में सहयोग करने के लिए डी228 और एचएस 748 विमान उपलब्ध कराए जाएंगे।

एक्सपो में एचएएल ने इंदिरा गांधी एटॉमिक रिसर्च सेंटर, कलपक्कम को देश में डिजाइन और विकसित किए गए पहले रियल टाइम आपरेटिंग सिस्टम (आरटीओएस) से सम्बन्धित दस्तावेज सौंपे। इसके अलावा एचएएल और रोसोबॉर्नएक्सपोर्ट के बीच कल एक एमओयू पर दस्तखत किए गए। इस समझौते के तहत मित्रवत देशों के लिए स्पेयर और सेवाओं का निर्यात किया जाएगा। इसके लिए एचएएल को लाइसेंस दिया गया है।

RELATED ARTICLES

इंग्लैंड के स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को 168 रन पर समेटा, सोफी डिवाइन के वनडे करियर का अंत

विशाखापत्तनम। इंग्लैंड की स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां महिला विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रन पर आउट...

स्वास्थ्य संस्थानों की प्राथमिकता सामाजिक उत्तरदायित्व कानिर्वहन होनी चाहिए : राष्ट्रपति

गाजियाबाद । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यशोदा मेडिसिटी का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान...

स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला : राजनाथ सिंह

गाजियाबाद । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां आयोजित यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।...

व्रतियों ने किया खरना, आज डूबते सूर्य को दिया जायेगा अर्घ्य

छठ पूजा : 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, घरों व घाटों पर तैयारियां पूरी, बाजारों में खूब दिखी रौनकलखनऊ। आस्था और विश्वास के...

श्रद्धा व सत्कार से मनाया गया बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़ मेला

विशेष दीवान का आयोजन किया गयालखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी मे ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़...

सत्संग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं

9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का का दूसरा दिन बहुत...

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मीडिया के साथ हुई चाय पर चर्चा

कर्मचारियों के उत्पीड़न एवं उत्तरदायित्व पर बृहद चर्चा हुईसंयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने संवाद हीनता को प्रमुख कारण बतायालखनऊ। राज्य कर्मचारी...

कला ने समाज की चेतना, भावनाओं और संस्कारों को आकार दिया

कला में निवेश: संस्कृति और संपन्नता का संगमलखनऊ। कला केवल सौंदर्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानव सभ्यता की आत्मा और सृजनशीलता की जीवंत अभिव्यक्ति...

गीत-संगीत के साथ प्रगति महोत्सव का समापन

डॉक्टरों के माध्यम से ब्लड डोनेट करया गयालखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में आशियाना के सेक्टर एम आशियाना...