हेल्थ न्यूज। लौंग पानी के फायदे : बाल झड़ने की समस्या आजकल आम हो गई है। यह समस्या पुरुष हो या महिलाऐं दोनों में देखने को मिलती है। इसका सीधा कारण आपके गलत खान-पान की आदत और बालों का ध्यान नहीं रखना होता है। इससे आपके बाल झड़ने लगते हैं। बालों के झड़ने के पीछे डैंड्रफ भी एक कारण हो सकता है, लेकिन इन समस्याओं से समय रहते निपटना चाहते है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं बल्कि घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं आपके घर में रखे लौंग की। लौंग का पानी आपके लिए बेहद फायदे होगा। लौंग हमारे बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। आइए हम जानते हैं लौंग का पानी कैसे तैयार कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल बालों के लिए कर सकते हैं।
लौंग पानी के फायदे
लौंग पानी को तैयार करने के लिए आपको आधा चम्मच लौंग को उबालना है. ऐसा करने से पानी को बायोएक्टिव यौगिक मिलते हैं जो हेयर केयर थेरेपी की तरह काम करते हैं। इसमें रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करते हैं। उम्र, खोपड़ी में संक्रमण, खराब पोषण और जोखिम हमारे बालों के विकास को धीमा कर देते हैं। लौंग के पानी में यूजेनॉल होता है जो पोषण और ताकत दोनों प्रदान करता है। इतना ही नहीं, यह प्राकृतिक पानी हमारे स्कैल्प को डैंड्रफ से भी बचाता है। फंगल इंफेक्शन के कारण भी बाल झड़ते हैं और आप इसका इलाज लौंग के पानी से कर सकते हैं। जिन लोगों को डैंड्रफ या एलर्जी की समस्या है उनके लिए लौंग का पानी रामबाण की तरह काम करता है।
लौंग के तेल में बालों को झड़ने से रोकने वाले गुण होते हैं। इसलिए यह हमारे बालों के विकास को बेहतर बनाने में कारगर है। तनाव, प्रदूषण, धूम्रपान और सोने के तरीके जैसी समस्याओं से शरीर में मुक्त कणों का उत्पादन बढ़ जाता है और हमें ऑक्सीडेटिव तनाव होने लगता है। लौंग में पॉलीफेनोल्स और अन्य एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के झड़ने से जुड़े ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं।
लौंग में एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प को डैंड्रफ से बचाते हैं। शैंपू करने से पहले बालों और स्कैल्प पर लौंग के पानी का स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
नोट : यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह के बाद इसका इस्तेमाल करें।