श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना के काफिले पर सोमवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में कम से कम सात आम लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामूला कस्बे के आजादगंज में काफिले पर ग्रेनेड फेंका। यह काफिला श्रीनगर जा रहा था। अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड निशाना चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फटा, जिससे सात नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।