पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का हल निकाले सरकार : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की बढ़ती क़ीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इसका हल निकालने की मांग़ की है।

बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट किया, देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर जिस प्रकार तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है व जनता का जीवन अति-दु:खी व त्रस्त है। स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर सरकार इसका हल निकाले।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा केन्द्र व राज्य सरकारें खासकर पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त करों की जो मनमानी वृद्धि कर रही हैं, उससे ही इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं व करोड़ों गरीब व बेरोजगार जनता पर इसका सीधा बोझ आए दिन बढ़ रहा है। क्या संविधान ने ऐसी ही कल्याणकारी सरकार का सिद्घान्त सुनिश्चित किया है?

RELATED ARTICLES

मंत्री की गवाही पर 26 वर्ष पुराने मामले में कांस्टेबल को 5 वर्ष की सजा

लखनऊ। 26 वर्ष पुराने एक मामले में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की मजबूत गवाही पर के झांसी के अपर सिविल...

मायावती ने वक्फ विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने की आलोचना की, कहा- बसपा इसका समर्थन नहीं करती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और...

सीएम योगी ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन, ये लोग पा सकेंगे लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अनंत नगर आवास योजना का उद्घाटन किया और इसे...

Latest Articles