नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार ने कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों एवं सुविधाओं की निगरानी के लिए विशेषज्ञ समितियां बनाई हैं। उच्चतम न्यायालय ने देश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की देखभाल में कोताही की खबरों पर संज्ञान लिया था।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों को कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों एवं सुविधाओं की निगरानी, निरीक्षण करने और दिशा-निर्देश देने के लिए कहा गया है।
चौबे ने यह भी बताया कि मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 की जांच और इलाज की सुसंगत दरें तय करने के बारे में लिखा है।