इंडिया से नफरत और डर के कारण देश का नाम बदलने में जुटी सरकार : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट आफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट आफ भारत कहकर संबोधित किया गया है और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) से डर एवं नफरत के चलते सरकार देश का नाम बदलने में जुट गई है।

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन बांटने वाली इस राजनीति के सामने नहीं झुकेगा और वह जीत हासिल करेगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा, यह खबर वास्तव में सच है। राष्ट्रपति भवन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नौ सितंबर को प्रेसिडेंट आफ इंडिया के बजाय प्रेसिडेंट आफ भारत के नाम पर निमंत्रण भेजा है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, अब, संविधान के अनुच्छेद। में पढ़ा जा सकता है: भारत जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा। लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमले हो रहे हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नौ से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग ले रहे हैं।

एक अन्य पोस्ट में रमेश ने कहा, मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना जारी रख सकते हैं और भारत को बांट सकते हैं। लेकिन हम विचलित नहीं होंगे। आखिर इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्कलूसिव अलायंस) के घटक दलों का उद्देश्य क्या है? यह भारत है – सद्भाव, मेलजोल, मेल-मिलाप और विश्वास लाओ। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडियाउ
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, भाजपा का विध्वंसक दिमाग सिर्फ यही सोच सकता है कि लोगों को कैसे बांटा जाए।

यह भी पढ़े— 260 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने उदयनिधि के विवादित बयान को लेकर सीजेआई को लिखी चिट्ठी, कही यह बात  

RELATED ARTICLES

IPL Auction 2024 : कल खुलेगा पिटारा, ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर

जेद्दा (सउदी अरब). इंडियन प्रीमियर लीग की रविवार से होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित...

IND vs AUS : सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरूआत, भारत के पास 130 रन की बढत

पर्थ। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल...

असम में बड़ा हादसा : खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, आठ लोगों की मौत

गुवाहाटी। असम के बजाली और धुबरी जिलों में शनिवार को सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप...

Latest Articles