भक्ति भाव से मनाया गया गोपाल कृष्ण गोस्वामी का जन्मदिवस

श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन में हुआ आयोजन
लखनऊ। हर वर्ष की तरह इस बार भी गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का आविर्भाव (जन्म) दिवस व्यास पूजा सम्पूर्ण विश्व सहित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में शुक्रवार को अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। उपाध्यक्ष श्रीमान भोक्ताराम प्रभु ने बताया कि गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज का जन्म 14 अगस्त 1944 को अन्नदा एकादशी को एक बहुत ही संभ्रान्त, उच्च शिक्षित एवं धनी परिवार मे हुआ था, उनकी उच्च शिक्षा यूरोप मे हुयी और 1960 के दशक मे एमबीए करने के बाद कई कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनका रुझान कृष्ण भक्ति की ओर हुआ और वह मांट्रियल के मन्दिर अध्यक्ष से कुछ सेवा मांगने गये तो उन्हें श्रील प्रभुपाद जी का कमरा साफ करने की सेवा दी गयी, उन्होंने वह सेवा इतनी सुन्दर तरीके से की, जिससे श्रील प्रभुपाद जी अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्हें मिलने के लिए बुलाया, इस तरह गुरू महाराज की श्रील प्रभुपाद से पहली भेंट 13 मई 1968 को हुई ’ श्रील प्रभुपाद जी ने उन्हें कृष्ण भक्ति उत्साहपूर्वक करने के लिए प्रेरित किया।
27 मई 1969 को गुरू महाराज कि दीक्षा हुई महाराज को उनके भौतिक नाम के अनुरूप दीक्षित नाम गोपाल कृष्ण दास दिया गया। गुरू महाराज की अपने गुरू श्रील प्रभुपाद के प्रति ऐसी शरणागति थी कि वह अपना सम्पूर्ण वेतन लेकर श्रील प्रभुपाद के चरणों मे रख देते थे। प्रभुपाद जी उनकी पत्नी को बुलाकर उन्हें घर खर्च के पैसे दिया करते थे।
गुरू महाराज को 1976 मे रूस मे प्रचार के लिए भेजा गया, जहां उन्हें अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परन्तु उनकी गुरू के प्रति शरणागति और इच्छाशक्ति के कारण आज विश्व में सर्वाधिक भक्त रूस मे ही हैं। 1981 मे गुरू महराज ने सन्यास ग्रहण किया और 1982 मे जीबीसी द्वारा उन्हें दीक्षा गुरू के रूप मे नियुक्त किया गया और तबसे वह निरंतर अपनी सेवाएं देते रहे और 5 मई को इस नश्वर संसार से गोलोक धाम को प्रस्थान कर गए। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के आविर्भाव दिवस पर इस्कॉन परिवार, लखनऊ द्वारा श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मंदिर मे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं भक्तों ने दोपहर 12 बजे तक उपवास रखा तत्पचात एकादशी प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES

‘चलो कुंभ की ओर’ में दिखा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्व

दस कलाकारों को मातृ रंग सम्मान दिया गया लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मदर सेवा संस्थान द्वारा द्वितीय रंग महोत्सव के अंतर्गत...

‘पीत वसन केसरिया के रंग’ की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांधा

10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापनलखनऊ। पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज के एल्डिको शाखा में 10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह पूर्वक...

यूपी महोत्सव : राधे-राधे गीत पर समूह नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

वीकेंड में महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़ लखनऊ। यूपी महोत्सव के मंच पर आज मुख्य अतिथि के रूप में उमेश द्विवेदी एमएलसी शिक्षक संघ लखनऊ...

Latest Articles