back to top

उत्तराखंड महोत्सव : गीत-संगीत व लोकनृत्य से सजा गोमती तट

10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव पंचम दिवस
लखनऊ। महोत्सव के पंचम दिवस अपार भीड़, लगभग 150 स्टॉल सब फुल, उनमें मिल रहे विविध हस्तशिल्प उत्पाद, अन्य सामान जो बाजार में नहीं बल्कि इसी महोत्सव में उपलब्ध होते हैं, अन्य सामग्री के साथ-साथ लोग ऐसी विशिष्ट सामग्री की खरीदारी भी कर रहे हैं। अपार भीड़ से स्टालधाकर भी उत्साहित हैं और आगंतुक भी प्रसन्न हैं। उत्तराखंड के आॅर्गेनिक उत्पाद, पारंपरिक खाद्य सामग्री, महिला स्वयं सहायता समूह में उत्तराखंड की ज्वेलरी, दालें, पिछोड़े और हस्तशिल्प को स्टालों में विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। यह स्टॉल युवाओं और परिवारों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मोटे अनाज के प्रमोशन हेतु भी स्टॉल है। महापरिषद की टीम हर्ष के साथ सजग है, महोत्सव में साफ सफाई, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था तथा पूरा स्थल सीसी टाइम टीवी कैमरे की नजर में है। लखनऊ विरासत में मिली संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक जीवन शैली तथा नवाबों के समय से तहजीब को संभाले हुए हैं। तहजीब की झलक महोत्सव में पूरे राष्ट्र के विविध कार्यक्रमो के साथ गोमती तट पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में चल रहे महोत्सव में देखने को मिल रही है।
कार्यक्रमों में पारंपरिक झोड़ा प्रतियोगिता, ऊजार्वान डांस उत्तराखंड डांस (जिसमें गैर-उत्तराखंडी टीमें भी उत्तराखंडी गीतों पर प्रदर्शन करती हैं)। इसके साथ नाचेगा भारत, झोड़ा, वॉयस आॅफ उत्तराखंड और आकर्षक छपेली लोक नृत्य ने भी वातावरण को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया है और ₹3.5 लाख की इनामी राशि वाले प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के साथ दर्शकों की धड़कन बढ़ा रही हैं।
यह सांस्कृतिक अभियान, जो परंपरा और आधुनिकता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है। आज की युवा पीढ़ी का यह उत्साह बताता है कि हमारी संस्कृति आज भी जीवंत है और प्रस्तुतियों की जगमगाहट सोशल मीडिया पर महोत्सव की झलकियां तथा विभिन्न मीडिया के माध्यम से नई ऊर्जा प्राप्त कर रही है।
बाल मिठाई मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह कनवाल ने बताया अल्मोड़ा की सौगात बाल मिठाई की खूब बिक्री हो रही है, खोये को लचीला भूनने के बाद उसे आकर देकर बाहर से सफेद दाने लगाए जाते हैं, उन सफेद दानों के अंदर भी पोस्ता के दाने होते हैं, कहा जाता है अल्मोड़ी बाल, भ्यार बै सुकिल हुनी, भीतेर बै लाल, हुनी अल्मोडी होशियार (अल्मोड़ा की बाल मिठाई बाहर से सफेद किंतु अंदर से लाल होती है। अल्मोड़ा वाले होशियार होते हैं)।
आज सायं मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेश कुमार सिंह, कमाण्डर 41 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड, अतिथि – यतेन्द्र कुमार तेवतिया राज्य विपणन प्रबंधक इफ्को, आशीष सेमवाल प्रबंधक इफ्को, लखनऊ एवं महापरिषद के पदाधिकारियों के साथ शाम को विधिवत दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। महापरिषद द्वारा अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
कॉफव लोक गायन प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने अपने गायन कौशल का प्रदर्शन किया, महापरिषद की महिला प्रकोष्ठ की देखरेख में हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम यश बालेचा, द्वितीय एश्लेशा एवं तृतीय विवान श्रीवास्तव रहे। सायं 04 बजे से छोलिया नृत्य उधांचल कला केन्द्र, अल्मोडा प्रस्तुति आकर्षक रही। पावनी बजेठा का लोक नृत्य, दिव्या शुक्ला के नेतृत्व में सिटी स्कूल आॅफ डांस एण्ड म्यूजिक ग्रुप की रिमिक्स एवं अन्य प्रस्तुतियाँ, महिलाओं का रैम्प वॉक एव नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। झोड़े की प्रस्तुति मायापुरी सोनिया बिष्ट के नेतृत्व में, बहादुरपुर – जान्हवी भट्ट, मायापुरी -श्रीमती हेमा अधिकारी के नेतृत्व में-सुन्दर झोड़ा लोक नृत्य से मन मोहा।रामलीला समिति तेलीबाग-श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, जौहार मुन्स्यार सांस्कृतिक दल विकास नगर- नन्दा रावत के नेतृत्व में, तेलीबाग -श्रीमती दीपा ऐरी के नेतृत्व में, उमंग ग्रुप वसुन्धरापुरम सुशीला नेगी के नेतृत्व में, विकास नगर-त्रिलोचनी रावत के नेतृत्व में प्रस्तुत किया। डा श्रेया संगीत संस्थान डा श्रेया के नेतृत्व में, यश म्यूजिकल गु्रप अयोध्या संगीता अहूजा के नेतृत्व में, सिटी स्कूल आॅफ डांस- सुश्री दिव्या शुक्ला के नेतृत्व में पेश किया गया। डांस उत्तराखण्ड डांस सीजन-4 द्वितीय राउण्ड में पहुँचे दलों की प्रस्तुति सृजनाकुर ग्रुप गोमती नगर- प्रियंका बिष्ट के नेतृत्व में, एहसास ग्रुप आलोक नगर-श्रीमती राधा बोरा के नेतृत्व में, उमंग ग्रुप बसुन्धरा पुरम सुशीला नेगी के नेतृत्व में, जौहार मुन्स्यार सांस्कृतिक दल विकास नगर- श्रीमती नंदा रावत के नेतृत्व प्रस्तुत किया गया। वॉयस आॅफ उत्तराखण्ड में कुमॉऊनी नये गानों पर 3 गायकों की प्रस्तुति:- बबली भण्डारी, दीपक सिंह परवाल, जगत सिंह धपोला। उपरोक्त चारों प्रतियोगिताओं में सभी दलों ने अगले राउण्ड में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश की हैं, इन प्रतियोगिताओं को नए स्वरूप में महापरिषद के पूरन सिंह जीना एवं महेंद्र सिंह गैलाकोटी तथा इनकी सांस्कृतिक टीम ने सजाया ह।
संस्कृति विभाग-उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से आर्ट एण्ड कल्चरल ग्रुप शिवानी विहार-सुश्री कामना बिष्ट के नेतृत्व में (कलाकार-शोभा पटवाल, कृतिका रावत, गार्गी घुघुतियाल, लाल सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट व पूरन जोशी आदि) के दल ने उत्तराखण्ड के पारम्परिक लोक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुतियों से धमाल मचाया। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आए कलाकारों तथा संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से किशन लाल के नेतृत्व में आये नई दिशाएं के कलाकारों ने अपने अपने प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा तथा लोक कला से परिचय कराया।

RELATED ARTICLES

लखनऊ जू : बंदरों को गुड़, हिरण को लहसुन और पक्षी पीएंगे दाल

वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए किये जा रहे विशेष इंतजाम लखनऊ। सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्राणि उद्यान में वन्यजीवों के रहन-सहन...

पूजा-अर्चना के साथ लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ

कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियालखनऊ। अवध बिहार योजना अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ...

साजन-स्वरांश की गायकी से भक्तिरस में डूबे श्रोता

आरती, सुधा, सत्या, हेमा व संजोली को मिला सम्मानगौरैया संस्कृति महोत्सव : पहली शाम लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण...

लखनऊ जू : बंदरों को गुड़, हिरण को लहसुन और पक्षी पीएंगे दाल

वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए किये जा रहे विशेष इंतजाम लखनऊ। सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्राणि उद्यान में वन्यजीवों के रहन-सहन...

पूजा-अर्चना के साथ लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ

कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियालखनऊ। अवध बिहार योजना अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ...

साजन-स्वरांश की गायकी से भक्तिरस में डूबे श्रोता

आरती, सुधा, सत्या, हेमा व संजोली को मिला सम्मानगौरैया संस्कृति महोत्सव : पहली शाम लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण...

ढोलक की थाप से भागीदारी उत्सव का हुआ शुभारंभ

ढोलक की गूंज और जनजातीय कलाकारों के पारंपरिक नृत्य ने बनाया माहौलजनजातीय संस्कृति का दिखा जीवंत प्रदर्शनलखनऊ। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर...

धरोहर में गूंजी पद्मश्री रोनू मजूमदार की बंसी और पं.रघुनंदन का गायन

यूपीएसएनए के स्थापना दिवस समारोह में गायन बना आकर्षण का केन्द्रलखनऊ 13 नवम्बर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का स्थापना दिवस समारोह धरोहर गुरुवार...

लोक संस्कृति की साधिका को लखनऊ की श्रद्धांजलि

जानकीपुरम की सड़क का नामकरण प्रो. कमला श्रीवास्तव मार्ग, नगर के साहित्यिक व सांस्कृतिक जगत में हर्ष लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में रिंग रोड से सहारा...