रिकॉर्ड हाई से 9500 रुपये कम हुई सोने की कीमत

नई दिल्ली।  सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, कमजोर ग्लोबल संकेतों (Global cues) का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, MCX पर सोना वायदा (Gold price today) की कीमतों में 4 दिनों में तीसरी बार गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी (Silver price today) 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 63,155 रुपये प्रति किलोग्राम आ गई है।

 

बता दें सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई से अभी भी 9500 रुपये नीचे ट्रेड कर रही हैं। इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,791.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 23.65 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लेटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 958.73 डॉलर हो गया।

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, आज सोने में गिरावट आने का कारण डॉलर है. बता दें डॉलर सूचकांक दो सप्ताह के उच्च स्तर के पास स्थिर था, जबकि निवेशक महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्क रहे। देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50340 रुपये है। चेन्नई में 48380 रुपये, मुंबई में 47000 रुपये और कोलकाता में 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।

RELATED ARTICLES

समता मूलक चौराहे के पास 431 करोड़ में बनेगा एकीकृत मंडलीय कार्यालय

आठ मंजिला भवन में 54 विभागों को किया जायेगा शिफ्ट, सिंचाई विभाग ने 14 साल पहले उप्र राज्य हज समिति को दी थी जमीन लखनऊ।...

परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हॉलीवुड अभिनेता मैल्कम-जमाल की हादसे में मौत

सैन जोस (कोस्टा रिका) : मध्य अमेरिका स्थित कोस्ट रिका में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हॉलीवुड अभिनेता मैल्कम-जमाल वार्नर नहीं रहे। 54...

यूपी में 9 अफसरों के तबादले, अरविंद कुमार मिश्रा बने अपर निदेशक सूचना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा...