जाके समाधि पर शहीदन के माला फूल चढ़ाइब हो…

जयन्ती पर याद किये गये सत्तावनी क्रान्ति के महानायक

मंगल पाण्डे बने धर्म और देश की आवाज : डा. बोरा

लखनऊ। अलीगंज के मंगल पाण्डे पार्क में सत्तावनी क्रान्ति के महानायक शहीद मंगल पांडे की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। विधायक डा. नीरज बोरा सहित भाजपा कार्यकतार्ओं व स्थानीय जनों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति भी दी।
विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि अंग्रेजी शासन के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले मंगल पाण्डे ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को प्रज्ज्वलित किया तथा धर्म व देश रक्षा की आवाज बने। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि इस मूर्ति को लगे कई वर्ष हो चुके हैं। प्राय: प्रत्येक वार्ड में किसी न किसी महापुरुष की मूर्ति स्थापित की गई है। पुराने लखनऊ में घंटाघर के पास एलडीए ने जो फ्रेगरेंस पार्क बनाया है, उसका नामकरण लाला लाजपत राय के नाम पर किये जाने तथा वहां लाला लाजपत राय और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाये जाने का अनुरोध मैंने मुख्यमंत्री जी से किया है। विधायक ने कहा कि हमारे लिए जिस तरह होली, दीपावली, विजया दशमी सहित अन्य त्योहारों का महत्व है उसी तरह महापुरुषों की जयंती भी धूमधाम से मनाई जानी चाहिए।
इस दौरान भाजपा लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि, मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डे, क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन शशिकान्त पाण्डेय ने किया। सूचना विभाग की ओर से दलनेता संतोष सिंह ने साथी कलाकारों लालधर, अन्नू, अंगद, प्रांजलि पटेल, आरोही साहनी, राकेश कुमार, मनोहर कुमार के साथ जो कुछ पवली, शहीदन से पवली, बहुत पवली…, जाके समाधि पर शहीदन के माला फूल चढ़ाइब हो… जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व पार्षद कैलाश यादव, अवधेश सिंह, सतीश वर्मा, सुदर्शन कटियार, रमन निगम, शैलेन्द्र मौर्य, चन्द्रशेखर गुप्ता, माला निगम, लक्ष्मी कश्यप, ए.के.त्रिपाठी, जानकीशरण शुक्ला, बी.एन.मिश्रा, आशुतोष सिंह, अतुल मिश्रा, रामअनुज तिवारी, सुरेश तिवारी, सी.के.वर्मा, अमित सोनकर सहित स्थानीय जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

सावन माह की शिवरात्रि 23 को, गजकेसरी योग का हो रहा निर्माण

लखनऊ। हिंदू धर्म में सावन माह को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है। यह महीना विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता...

जरीन खान और पवन सिंह ने बारिश में रूमी गेट पर फिल्माया गाना

जरीन खान और पवन सिंह ने रूमी गेट पर की शूटिंग लखनऊ। सलमान खान के साथ बालीवुड में फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली जरीन...

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में आज शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक श्री गुरु हरकिशन साहिब जी...