ओपी सिंह ग्रुप द्वारा भजनों का गुणगान किया गया
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में 1926 में प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप ज्योति कलश का आगमन लखनऊ में हुआ अखिल विश्व गायत्री परिवार लखनऊ के सदस्यों ने जगह जगह पुष्प वर्षा एवं गायत्री मंत्र का उच्चरण के भव्य स्वागत किया वही जब श्री श्याम मन्दिर में कलश यात्रा पहुंची तो स्वागत में भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, विधायक डॉ नीरज बोरा, आयोजक अभिषेक खरे, राजेंद्र अग्रवाल, मंदिर महामंत्री रुपेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विमर्श रस्तोगी ने पुष्प वर्षा, आरती उतारकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम गायत्री परिवार से लखनऊ समन्वयक अतुल सिंह ,ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ अरविंद निगम ने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत कर की तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष पारंपरिक कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। वही ओपी सिंह ग्रुप द्वारा भजनों का गुणगान किया गया। कार्यक्रम आयोजक अभिषेक खरे में बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का 2026 में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है जिसके निमित्त पूरे देश और विदेश में अखण्ड दीप ज्योति कलश यात्रा से प्रवाहित सकारात्मक ऊर्जा एवं दिव्य शक्तियों से युक्त ज्योति हमारे लखनऊ शहर में गायत्री साधकों भक्तों के दर्शन हेतु लाया गया है जिसका दर्शन बड़ी संख्या में भक्तों ने किया। लखनऊ व्यापार मंडल युवा शक्ति और श्री श्याम परिवार के भक्तों द्वारा कार्यक्रम में ग्यारह सौ दीपकों को प्रज्वलित कर एवं गायत्री मंत्र का उच्चारण के साथ कलश पूजन कर आध्यात्मिक ऊर्जा कल लाभ लिया ।
भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति कार्यक्रम आयोजक अभिषेक खरे, अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमर्श कुमार रस्तोगी, सदस्य अजय अग्रवाल सतीश अग्रवाल मनोज सिंह अनुराग साहू प्रियंक गुप्ता जितेंद्र सिंह चौहान एवं बड़ी संख्या में लखनऊ गायत्री परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।