राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी पांचवीं सांस्कृतिक संध्या
लखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड गोमती नगर के प्रांगण में चल रहे राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में आज शाम गौरव की बांसुरी व इंद्रेश के लोक गीतों ने समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव श्रीवास्तव ने बांसुरी पर राग भोपाली की अवतरणा से कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में गौरव ने राग भोपाली और राम आयेंगे धुन बजाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी।
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में इंद्रेश कुमार ने जरा देर ठहरो, नजर के सामने जैसे अन्य लोक गीतों को सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा। इसी प्रकार आर. जे. गुप्ता, अभिनव अवस्थी, मधु सिंह, विजय लक्ष्मी गुप्ता और अविल जोशी ने अपनी खनकती हुई आवाज में लोक गीतों की सरिता प्रवाहित की।