‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’
लखनऊ। जे.पी.एस. स्टार 11 के तत्वावधान और इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंटस के सहयोग से 103 सेक्टर 6के वृंदावन योजना तेलीबाग, रायबरेली रोड, लखनऊ में चल रहे ‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’ की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में गार्गी के कथक व तरूण की कॉमेडी ने मन मोहा।
संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ गार्गी द्विवेदी ने कथक नृत्य शैली में मोहे रंग दो लाल पर भाव नृत्य से किया। कार्यक्रम के अगले सोपान में गार्गी ने कथक के पारंपरिक स्वरूपों उपज, थाट, आमद, परन, तोड़े, टुकड़े, तिहाई, गत आदि को प्रस्तुत कर कलाप्रेमी दर्शकों का मन मोहा।
कार्यक्रम के अगले क्रम में तरुण सिंह लखनवी स्टैंड अप कॉमेडियन ने बॉलीवुड अभिनेताओं प्रेम चोपड़ा, संजीव कुमार, महमूद, धर्मेन्द्र आदि के डायलॉग सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। इसी प्रकार शशांक मेजर भौकाली स्टैंड अप कॉमेडियन ने स्कूल-कालेजों में प्रवेश की समस्या और बढ़ती आधुनिकता पर तीखे व्यंग्य कर श्रोताओं को हंसा कर लोटपोट किया।विजय गुप्ता ने मुकेश और किशोर कुमार के गाए गीतों को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ खूब झुमाया।