फन का स्पोर्ट्स चैंपियन के दूसरे सीजन का समापन

प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं
लखनऊ। लखनऊ के सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित फन का स्पोर्ट्स चैंपियन का दूसरा सीजन शहरवासियों का पूर्ण मनोरंजन करने के बाद आज समाप्त हो गया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी दी गई। फन रिपब्लिक मॉल ने 8 जून से 22 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया था। जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा.पूर्व महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष.और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष ने किया था।
फन रिपब्लिक मॉल में 8 जून से 22 जून तक प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं, फन एक्टिविटीज, गेम्स जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रम हुए। क्रिकेट, बास्केटबॉल जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, शतरंज, पिकल बॉल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ और 21 जून को योग दिवस के मौके पर मॉल योगमय हो गया था।
फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने इस खास मौके पर बताया कि फन का स्पोर्ट्स चैंपियन का दूसरा सीजन अपने आपमें एक अनोखा इवेंट था जहां पर लखनऊ के कोने कोने से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर किया। 15 दिन यानि 8 जून से 22 जून तक फन रिपब्लिक मॉल में प्रतिदिन गेम्स, क्विज, वर्कशॉप्स, मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसका आज आखिरी दिन था, सभी खिलाड़ियों को आज पुरस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES

रथ पर विराजमान होकर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ

लखनऊ। भगवान जगन्नाथ शुक्रवार 27 जून को बलभद्र और माता सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वैसे तो भक्त अमूमन दर्शन के...

शास्त्रीय गायन, वादन, कथक और भरतनाट्यम ने मंच पर समां बांधा

भातखंडे : प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ मे चल रहे ग्रीष्मकालीन संगीत एवं कला अभिरुचि...

जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व हुआ सामूहिक हवन यज्ञ

आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, भाई बलदेव लखनऊ। डालीगंज श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले स्थित 64वा श्री माधव...

Latest Articles