लखनऊ। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09183-09184 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 04 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है। यह गाड़ी 06 से 27 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार को एवं मुम्बई सेण्ट्रल से तथा 08 से 29 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से चलायी जायेगी।
09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 06 से 27 सितम्बर प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेण्ट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट,टुण्डला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फरूर्खाबाद,कन्नौज, कानपुर सेण्ट्रल,तीसरे दिन लखनऊ से 04.25 बजे पहुंचेगी, रायबरेली जं.,अमेठी, प्रतापगढ़,जंघई, भदोही होते हुए तीसरे दिनबनारस 10.30 बजे पहुंचेगी। 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी 08 से 29 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिप मुम्बई सेण्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी के 02, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित 16 कोच लगाये जायेंगे।