प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस यात्रा से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर फ्रेंच मीडिया हाउस ‘लेज एकॉ’ से बात की। PM मोदी ने UNSC में भारत को परमानेंट मेंबरशिप नहीं मिलने की बात पर नाराजगी भी जाहिर की। मोदी ने कहा- UNSC कैसे कह सकता है कि वो पूरी दुनिया की राय के आधार पर फैसले ले रहा है जबकि दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश इसका परमानेंट मेंबर ही नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। वहीं, फ्रांस की सेना ने पीएम मोदी के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान फ्रांस की सेना ने पहले भारत के राष्ट्रगान का धुन बजाया। इसके बाद, फ्रांस के राष्ट्रगान का धुन बजाया गया।