back to top

उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगा फ्री सिलेंडर, योगी सरकार का दि‍वाली तोहफा

लखनऊ। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दीपावली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल दिया जाएगा। होली से पहले भी मुफ्त सिलेंडर उन्हें मिलेगा, लेकिन इसका लाभ सिर्फ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही मिल सकेगा। प्रदेश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 1,85,95,736 है जिनमें अभी सिर्फ 1,08,29,669 का ही आधार बैंक खाते से लिंक और प्रमाणित है। जाहिर है कि करीब 41 प्रतिशत लाभार्थी इस योजना का लाभ से वंचित रह सकते हैं। हालांकि जैसे.जैसे इनके आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा। बता दें कि बीते वर्ष महज 54 लाख आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिल सका था।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर माह में और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च. 2025 तक दो मुफ्त सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। यह लाभ सिर्फ ऐसे लाभार्थियों को ही मिलेगा जिनके बैंक खाते आधार से लिंक और प्रमाणित होंगे। दीपावली और उसके बार होली में मुफ्त दिए जाने वाले सिलेंडर पर चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार 1889.84 करोड़ रुपये व्यय करेगी। यह आकलन आधार प्रमाणित मौजूदा लाभार्थियों के आधार पर किया गया है।

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को दी जाती है सब्‍स‍िडी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत ;सितंबर माह के अनुसार 842.42 रुपये हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर पर केंद्र सरकार द्वारा 334.78 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। शेष 508.14 रुपये की छूट प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसमें प्रति सिलेंडर खातों में धनराशि भेजे जाने की विनियम दर ;50 पैसे भी शामिल है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से महिलाओं को मिली नई उड़ान
दस्तकारों और पारंपरिक कारीगरों का जीवन स्तर सुधारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ने महिलाओं के जीवन में एक नई दिशा दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। 275 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। इन महिलाओं को पम्मी देवीए वंदनाएनीलम तिवारी और राजवीर मौर्य ने सिलाई का प्रशिक्षण दिया। शहर के संतोष पैलेस में सिलाई मशीन का प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं ने बताया कि इस योजना के माध्यम से वे अपने हुनर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें संबंधित ट्रेड के अनुसार टूल किट प्रदान किए जाएंगे, जो उनके व्यवसाय को और सशक्त बनाएंगे। कुम्हार, दर्जी, हलवाई, लोहार, बढ़ई, राजमिस्त्री, नाई और सोनार जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षित महिलाओं को उनके काम के लिए आवश्यक औजार दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए दर्जी को सिलाई मशीन और अन्य आवश्यक सामानए जबकि बढ़ई को ड्रिलिंग मशीन और अन्य उपकरण दिए जाएंगे। यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी कर रही है।

RELATED ARTICLES

मां अमृता संग सारा अली खान ने किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, अंधेरी वेस्ट में खरीदी दो लक्ज़री प्रॉपर्टी

लखनऊ । सारा अली खान हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं, एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस...

बिहार में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे 3 लाख 62 हजार लोग पर रेलवे का बड़ा एक्शन, वसूले 25 करोड़

लखनऊ। बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल ने बिना टिकट के यात्रा करने वाले 3 लाख 62 हजार लोगों को पकड़ा है और उनसे 25...

असम के डिबालोंग में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा हुआ बाधित

लखनऊ। असम के डिबालोंग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई है। डिबालोंग में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर...

Latest Articles