गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को गुरुग्राम में 27 स्टेशनों को जोड़ने वाली एक नयी मेट्रो लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।खट्टर ने भूमि पूजन के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर पर करीब 5,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह परियोजना चार साल में पूरी होगी और सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार आदि स्थानों पर स्टेशन बनाए जाएंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि नयी मेट्रो लाइन गुरुग्राम को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि नयी मेट्रो लाइन से गुरुग्राम और दिल्ली तथा पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बीच संपर्क में सुधार होगा।आवास और शहरी मामलों के मंत्री खट्टर ने घोषणा की कि केंद्र सरकार देश भर में रियायती दरों पर 10,000 बसें उपलब्ध कराएगी, जिनमें से 450 बसें हरियाणा को आवंटित की जाएंगी। इनमें 100 बसें गुरुग्राम के लिए होंगी।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने शुक्रवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर सभागार में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया।एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की और खट्टर मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने भी शिरकत की।
मुख्यमंत्री सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेट्रो सेवा से सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी वहीं यात्रा में लगने वाले समय की बचत होगी, प्रदूषण में कमी आएगी तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम भारत के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्रों में से एक बन गया है, जहां प्रमुख आईटी , बीपीओ , स्टार्टअप और वाहन कंपनियां स्थित हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 250 ज्यादा से फॉर्च्यून 500 कंपनियां हैं।