प्रवचन के बाद मधुर भक्तिगीतों की प्रस्तुति हुई
लखनऊ। धार्मिक अनुष्ठानों के बीच रविवार को निराला नगर स्थित सार्वभौमिक मन्दिर का 25वें स्थापना दिवस मनाया गया। सुबह पांच बजे से शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम शाम तक चलते रहे। इस दौरान दिनभर पूजन, हवन, प्रवचन, भक्तिगीत, प्रसाद वितरण और आतिशबाजी हुई। मंदिर के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद जी ने कहा कि रामकृष्ण मठ लखनऊ का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन बेलूड़ मठ के 13वें अध्यक्ष स्वामी रंगनाथानंद जी महाराज द्वारा 19 नवम्बर 1999 को हुआ था। तभी से यह मठ रामकृष्ण मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए समर्पित है।सुबह पहले मंगलगीत, वैदिक मंन्त्रोच्चार व चण्डीपाठ हुआ। प्रवचन के बाद मधुर भक्तिगीतों की प्रस्तुति हुई। सुबह 10 बजे भक्तगणों ने फूल और चंदन तिलक अर्पण कर पुष्पांजलि दी। स्वामी पारगानन्द द्वारा भक्ति गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई। दोपहर में भोग लगा। शाम को संध्या आरती के बाद वृहद नट मन्दिर में देवीनाम संकीर्तन हुआ। अंत में स्वामी मुक्तिनाथानंद ने प्रवचन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने समाज व राष्ट्र की जो परिकल्पना की थी, रामकृष्ण मठ उसका अक्षरश: अनुपालन कर रहा है। प्रवचन के पश्चात आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ। भक्तिगीत और सामूहिक काली कीर्तन के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।