26 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

पूजन, भजन, प्रवचन के साथ मनाया गया श्रीरामकृष्ठ मंदिर का स्थापना दिवस

प्रवचन के बाद मधुर भक्तिगीतों की प्रस्तुति हुई
लखनऊ। धार्मिक अनुष्ठानों के बीच रविवार को निराला नगर स्थित सार्वभौमिक मन्दिर का 25वें स्थापना दिवस मनाया गया। सुबह पांच बजे से शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम शाम तक चलते रहे। इस दौरान दिनभर पूजन, हवन, प्रवचन, भक्तिगीत, प्रसाद वितरण और आतिशबाजी हुई। मंदिर के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद जी ने कहा कि रामकृष्ण मठ लखनऊ का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन बेलूड़ मठ के 13वें अध्यक्ष स्वामी रंगनाथानंद जी महाराज द्वारा 19 नवम्बर 1999 को हुआ था। तभी से यह मठ रामकृष्ण मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए समर्पित है।सुबह पहले मंगलगीत, वैदिक मंन्त्रोच्चार व चण्डीपाठ हुआ। प्रवचन के बाद मधुर भक्तिगीतों की प्रस्तुति हुई। सुबह 10 बजे भक्तगणों ने फूल और चंदन तिलक अर्पण कर पुष्पांजलि दी। स्वामी पारगानन्द द्वारा भक्ति गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई। दोपहर में भोग लगा। शाम को संध्या आरती के बाद वृहद नट मन्दिर में देवीनाम संकीर्तन हुआ। अंत में स्वामी मुक्तिनाथानंद ने प्रवचन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने समाज व राष्ट्र की जो परिकल्पना की थी, रामकृष्ण मठ उसका अक्षरश: अनुपालन कर रहा है। प्रवचन के पश्चात आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ। भक्तिगीत और सामूहिक काली कीर्तन के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हुं…

श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव पर उमड़ी भक्तों की भीड़ लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री खाटू श्याम बाबा...

426वें युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है : उमानंद शर्मा लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत...

किताबों की दुनिया में साहित्य और रंगमंच के साथ साइबर सुरक्षा की क्लास

लखनऊ। रिवरफ्रंट पार्क में जारी गोमती पुस्तक महोत्सव में एक तरफ किताबों की दुनिया है तो वहीं दूसरी ओर रंगमंच और साइबर अपराध से...

Latest Articles