एटा (उप्र)। समाजवादी पार्टी की ओर से एटा लोकसभा सीट के लिए टिकट न मिलने पर नाराज पार्टी के नेता तथा स्टार प्रचारक की सूची में शामिल लोधी समाज के मानपाल सिंह वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
सपा सरकार में दो बार राज्य मंत्री रह चुके
सपा सरकार में दो बार राज्य मंत्री रह चुके वर्मा ने कासगंज में अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उनको अपमानित करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी को इस्तीफा सौंप दिया। वर्मा ने यह नहीं बताया है कि इस्तीफा देने के बाद उनका अगला कदम क्या होगा।