भारत, अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता के उद्घाटन सत्र का आयोजन

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने गुरूवार को पहली टू प्लस टू वार्ता का आयोजन किया जिसमें द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा होनी है और भारत-प्रशांत क्षेत्र समेत वैश्विक रणनीतिक सहयोग के विस्तार का विषय भी आएगा। यह वार्ता दो बार पहले टल चुकी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टू प्लस टू वार्ता के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पिओ तथा रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से बातचीत की।

साझेदारी के स्तर को और बढ़ाया जा सकेगा

स्वराज ने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि उन्हें विश्वास है कि वार्ता के परिणाम से दोनों देशों के बीच अप्रयुक्त क्षमता का लाभ उठाने में मदद मिलेगी और साझेदारी के स्तर को और बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग के सभी प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। पोम्पिओ ने अपने बयान में कहा कि दोनों पक्षों को समुद्री क्षेत्र की आजादी सुनिश्चित करनी चाहिए और समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने बाजार आधारित अर्थशास्त्र तथा सुशासन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई

पोम्पिओ ने कहा, दोनों देश लोकतंत्र के साझा मूल्यों, वैयक्तिक अधिकारों के सम्मान और आजादी की साझा प्रतिबद्घता से जुड़े हुए हैं। इससे पहले आज सुबह स्वराज और सीतारमण ने क्रमश: पोम्पिओ तथा मैटिस से अलग-अलग मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठकों में कई प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने स्वराज और पोम्पिओ की बैठक को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रभावशाली प्रयासों की समीक्षा की और रिश्तों को और अधिक ऊंचे स्तर पर ले जाने के कदमों पर चर्चा की।

RELATED ARTICLES

सावन के पहले दिन भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

लखनऊ। आज सावन के पहले दिन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिरों में हर तरफ हर हर महादेव का जयघोष गूंज...

सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत 15 को

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखती हैंलखनऊ। इस साल सावन में पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई को रखा...

नारायण सेवा संस्थान का दूसरा नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर कल

स्वामीनारायण मंदिर विल्सडन यूके के सहयोग से आयोजित हो रहालखनऊ । राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों...

Latest Articles