इतिहास में पहली बार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर

नयी दिल्ली। रुपये की विनिमय दर में गिरावट के चलते आयात महंगा होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शनिवार को इतिहास में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। शनिवार को पेट्रोल का भाव 39 पैसे और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया। इससे दिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.38 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 72.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी।

सार्वजनिक र्इंधन विपणन कंपनियों की जारी अधिसूचना

सार्वजनिक र्इंधन विपणन कंपनियों की जारी अधिसूचना के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में र्इंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर काम होने से यहां चारों महानगरों के बची पेट्रोल-डीजल की दरें सबसे कम हैं जबकि मुंबई में र्इंधन सबसे सर्वाधिक है। विपक्षी दलों ने लगातार बढ़ती र्इंधन कीमतों को लेकर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। मध्य अगस्त के बाद से पेट्रोल 3.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.74 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। यह पिछले साल जून में र्इंधन कीमतों में दैनिक समीक्षा शुरू करने के बाद किसी भी पखवाड़े में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 50 प्रतिशत योगदान केंद्र सरकार एवं राज्यों के कर का होता है।

RELATED ARTICLES

मोहाली में ढही इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके साथ...

अंगीठी से घर में लगी आग, बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी दो पोतियों की मौत

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग पोतियों की जलकर मौत...

पुरुषों को परेशान करने के लिए हो रहे रेप संबंधी कानून का गलत इस्तेमाल, इस मामले पर हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा है कि बलात्कार महिलाओं के विरुद्ध सबसे जघन्य...

Latest Articles