लोकनृत्य व मुशायरे से सजा समर कॉर्निवल का मंच

नृत्य प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया
लखनऊ। यूपी दर्शन पार्क गोमती नगर लखनऊ में चल रहे समर कार्निवल में स्थानीय और अन्य राज्यों के कलाकारों के लिए निशुल्क मंच की व्यवस्था की गई है। कलाकारों को सर्टिफिकेट और मोमेंटम देकर प्रतिदिन उपाध्यक्ष एन बी सिंह द्वारा सम्मानित किया जाता है। पंजाबी, राजस्थानी, बंगाली ,मराठी, गुजराती, उत्तराखंडी, आसामी, बिहारी झारखंडी सहित सभी राज्यों के कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाता है 30 मई से 30 जून तक चलने वाले समर कार्निवल 2025 में जनता का उत्साह भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सच कहा जाए तो लखनऊ में यदि कोई चर्चा है तो वह है यूपी दर्शन पार्क में चल रहे समर कार्निवल 2025 की।
सांस्कृतिक मंच से आज हिंदी साहित्य अकादमी भारत के बैनर तले कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया। लखनऊ शहर की पहचान यूं तो कई खूबियों से है परंतु जहां मुशायरों का नाम हो वहां लखनऊ सबसे पहले आता है और मुशायरा के कदरदान भी लखनऊ में ही पाए जाते हैं। हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा शिखा श्रीवास्तव और रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में समर कार्निवल 2025 में कवियों ने खूब रंग दिखा। त्रिवेणी कला संगम के बच्चों द्वारा अद्भुत नृत्य प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया। हिंदी साहित्य अकादमी भारत डॉ वंदना श्रीवास्तव मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की आयोजक तथा शिखा श्रीवास्तव संभागा अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में आमंत्रित कवियों में रश्मि श्रीवास्तव शफक श्रृंगार कवित्री, रविंद्र श्रीवास्तव रवि लखनऊ से, निर्भय निश्चल अयोध्या से, शिखर शर्मा लखनऊ, गौरव गौरवान्वित, देवांशु लखनऊ, डॉ तारिका सिंह लखनऊ, जाह्नवी श्रीवास्तव लखनऊ और अंकुर पाठक अयोध्या शामिल रहे जिन्होंने हो अपनी रचनाओं से समा बांध दिया।
संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह द्वारा सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट और मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।
यूपी दर्शन पार्क एक तरफ जहां प्राकृतिक जंगल ,गोमती का किनारा ,वोटिंग का मजा, रोपवे, का आनंद मैक्स द्वारा निशुल्क बीपी और शुगर की जांच प्रगति इवेंट और जेटेक संस्था द्वारा मनोरंजन के बहुत सारे संसाधनों की व्यवस्था। प्रगति इवेंट द्वारा झूला मस्ती फूड स्टॉल सभी राज्यों के उत्पाद, पिज्जा, कुल्फी, आइसक्रीम, बर्गर, चटपटी चाट, गोलगप्पे, टेराकोटा, फर्नीचर, क्रोकरी, बेड शीट, कुर्ती, हर आयु वर्ग के लिए सभी रेंज के कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं।

RELATED ARTICLES

रथ पर विराजमान होकर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ

लखनऊ। भगवान जगन्नाथ शुक्रवार 27 जून को बलभद्र और माता सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वैसे तो भक्त अमूमन दर्शन के...

शास्त्रीय गायन, वादन, कथक और भरतनाट्यम ने मंच पर समां बांधा

भातखंडे : प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ मे चल रहे ग्रीष्मकालीन संगीत एवं कला अभिरुचि...

जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व हुआ सामूहिक हवन यज्ञ

आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, भाई बलदेव लखनऊ। डालीगंज श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले स्थित 64वा श्री माधव...

Latest Articles