बौद्ध संस्थान में आयोजित भव्य मंच प्रस्तुति सागा आॅफ स्टोरीज
लखनऊ। डोरेमी क्लब ने अपने विंटर थिएटर वर्कशॉप के दूसरे सीजन का सफल समापन आज गोमती नगर स्थित बौद्ध संस्थान में आयोजित भव्य मंच प्रस्तुति सागा आॅफ स्टोरीज के साथ किया गया।
इस वर्कशॉप में पांच प्रसिद्ध कहानियों- द ग्रेट विजार्ड आॅफ ओज, शतरंज के खिलाड़ी, रामायण और ए क्रिसमस कैरोल- से प्रेरित दृश्य प्रस्तुत किए गए, साथ ही एक पूर्ण नाटक द सेक्रेड ट्री का मंचन भी किया गया। पूर्ण नाटक द सेक्रेड ट्री ने यह प्रभावशाली संदेश दिया कि अफवाहें किस प्रकार सामंजस्य और रिश्तों को नुकसान पहुँचा सकती हैं, जिसे बच्चों की सशक्त और भावपूर्ण अभिनय प्रस्तुति के माध्यम से दशार्या गया।
निर्देशक अपूर्व शाह के मार्गदर्शन में इस वर्कशॉप में सीन वर्क पर विशेष जोर दिया गया, जिससे कलाकार केवल संवाद याद करने तक सीमित न रहकर अपने पात्रों की भावनाओं, उद्देश्यों और आपसी संबंधों को गहराई से समझ सकें। इस प्रक्रिया ने प्रतिभागियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और भावनात्मक समझ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार अपुर्व शाह द्वारा डिजाइन और निर्देशित तथा अभिषेक सिंह द्वारा एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में सहयोग प्राप्त इस प्रस्तुति ने कहानी कहने की कला, मंच कौशल और समूह प्रदर्शन को विशेष रूप से उभारकर प्रस्तुत किया। प्रत्येक प्रस्तुति में बच्चों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और सहयोगात्मक क्षमताओं में हुई उल्लेखनीय प्रगति स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोरेमी क्लब की संस्थापक साहिबा तुलसी ने अभिभावकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, लखनऊ में बाल रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए डोरेमी क्लब को एक मंच के रूप में चुनने के लिए हम आप सभी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं। यह संध्या कल्पनाशीलता, अनुशासन और बाल सृजनात्मकता का उत्सव रही, जिसने बच्चों के समग्र विकास में रंगमंच की महत्ता को एक बार फिर सशक्त रूप से स्थापित किया। पहला प्रदर्शन में मायरा मेहरोत्रा, अद्विक सिंघल, शिव्या खत्री, दूसरे प्रदर्शन में अनाया झुनझुनवाला, अमायरा सिंह, अमायरा विश्नानी, विहाना किशनानी, तीसरे प्रदर्शन में रेयान मेहरोत्रा, दक्ष चरण, चौथे प्रदर्शन में अयाति मेहरोत्रा, गुरबाण तलवार, गुरबाज सिंह, श्लोक तुलसी, 5वें प्रदर्शन में सीरत भरवानी, सितारा भरवानी, सहर्ष गुप्ता, आदिराज सिंह, रिवान आहूजा, कार्यक्रम का संचालन हीर गुप्ता और अविशा त्रिपाठी ने किया।





