back to top

कोरोना वायरस महामारी के चलते फिच रेटिंग्स ने घटाया भारत की वृद्धि का अनुमान

नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निवेश और निर्यात प्रभावित होगा। फिच ने यह भी कहा है कि वैश्विक जीडीपी में गिरावट के साथ दुनिया मंदी से गुजर रही है।

इससे पहले फिच ने दिसंबर 2019 में अनुमान जताया था कि 2020-21 में भारत की विकास दर 5.6 प्रतिशत और इससे अगले वर्ष 6.5 प्रतिशत रह सकती है। फिच ने अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2020 में कहा कि आने वाले सप्ताहों में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती रहेगी लेकिन इसके बहुत अधिक तेजी से फैलाव को रोकने में कामयाबी मिलेगी। इसके बावजूद आर्थिक परिदृश्य नकारात्मक हैं।

फिच ने कहा कि आपूर्ति पक्ष से व्यवधानों के चलते व्यावसायिक निवेश और निर्यात पर असर पडऩे की आशंका है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते वैश्विक जीडीपी वृद्घि बुरी तरह घट रही है। उसने वैश्विक जीडीपी वृद्घि दर के अनुमान को पहले के 2.5 से घटाकर 1.3 प्रतिशत कर दिया है। फिच रेटिंग के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन कुल्टन ने कहा, विश्व जीडीपी का स्तर गिर रहा है। हर तरह से हम वैश्विक मंदी की गिरफ्त की तरफ बढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

हाथरस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में 16 यात्रियों की मौत, 18 अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक वैन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों से शिशु मृत्यु दर में प्रति वर्ष 60-70 हजार की कमी आई : अध्ययन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों से शिशु मृत्यु दर में हर साल लगभग 60,000-70,000 की कमी लाने में मदद मिली है। एक...

शांति बनाए रखने के वास्ते सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत: राजनाथ सिंह

लखनऊ, पांच सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि शांति बनाए रखने के वास्ते सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए...

Latest Articles