वडोदरा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। यह मैच वडोदरा के बीसीए कोटांबी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के बाद शुभमन गिल ने कहा कि टीम के पास इस मैच में अलग-अलग संयोजन आज़माने का अच्छा अवसर है, ताकि यह समझा जा सके कि कौन सा कॉम्बिनेशन टीम के लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि शाम के समय ओस की भूमिका अहम रहने वाली है, जिससे दूसरी पारी में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जबकि रोशनी और ओस के कारण बल्लेबाजी अपेक्षाकृत आसान हो जाती है।
गिल ने टीम के माहौल पर भरोसा जताते हुए कहा कि विजय हज़ारे ट्रॉफी में सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं और ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद सकारात्मक है। भारतीय कप्तान ने यह भी जानकारी दी कि टीम इस मुकाबले में छह गेंदबाज़ों के साथ उतर रही है।
भारतीय टीम के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव संभालेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। पहले वनडे में भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें मजबूत शुरुआत की कोशिश में हैं, ऐसे में वडोदरा की पिच और ओस का प्रभाव मुकाबले को दिलचस्प बना सकता है।
चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल टीम में शामिल
ध्रुव जुरेल को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने चोटिल ज्षभ पंत की जगह ली है।विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार लय में चल रहे जुरेल रविवार से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए टीम से जुड़ चुके हैं।ज्षभ पंत को शनिवार को नेट सत्र में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, विकेटकीपर पंत को शनिवार दोपहर वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते समय पेट की दाईं ओर मांसपेशियों में अचानक दर्द महसूस हुआ।
बीसीसीआई के अनुसार, पंत को तुरंत एमआरआई स्कैनके लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने विशेषज्ञों के साथ उनकी क्लीनिक और रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट पर विस्तृतचर्चा की। जांच में पंत को साइड स्ट्रेन (आॅब्लिक मसल टियर) पाया गया है, जिसके चलते उन्हें वनडे श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है। इसके बाद पुरुष चयन समिति ने ध्रुव जुरेल को पंत के स्थान पर टीम में शामिल किया है और वह टीम से जुड़ चुके हैं। जुरेल इस वनडे टीम में रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। वह शानदार लय में है। उन्होंने उन्होंने पिछली सात पारियों में छह बार 50 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक भी शामिल हैं।





