लखनऊ। एक लंबे इंतज़ार के बाद पुणे में तैयार कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को लखनऊ पहुंची गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने एयरपोर्ट पर स्वयं इसे रिसीव किया और बाद में झंडी दिखा कर भंडारगृह के लिए रवाना किया। जिस विमान से पुणे से वैक्सीन को लाया गया, उसको कार्गो एरिया में खड़ा किया गया। जहां सीआईएसएफ ने उसको सुरक्षा घेरे में लिया। इसके बाद एयरपोर्ट पर वैक्सीन को विशेष वाहन पर लोड किया गया।
अभी 1.60 लाख टीके भेजे गये हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच इसे भंडारण के लिए भेजा गया है। अब यह जिलों में भेजी जायेगी। 16 जनवरी से टीका लगाया जायेगा। पहले चरण में 9 लाख स्वस्थ कर्मियों को वैक्सीन लगेगी। बुधवार को फिर दूसरी खेप आने की उम्मीद है। अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जायेगी। बाद में नये बने भंडारगृहों प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जायेगी।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की आमद सुखद पल है। इसको लेकर हमारी तैयारी पूरी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण से पहले लखनऊ में केजीएमयू समेत 16 अस्पतालों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह केजीएमयू के कुछ विशेषज्ञों से भी बात कर सकते हैं। टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों की लाइव फीड से मॉनिटरिंग की जायेगी। शासन की तरफ से कहा गया है कि 15 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जायें। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 61 सेंटरों पर 244 बेड आरक्षित कर लिये गये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश को मिली है। प्रदेश को 11 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित हुई है। 16 को पहले प्रदेश के तीन लाख स्वास्थकर्मियों को वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि हम लोग वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देश में सबसे ज़्यादा दो बार यूपी में वैक्सीनेशन के लिए रिहर्सल किया गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के बीच वैक्सीनेशन को लेकर बेहतर तालमेल का निर्देश दिया है। सभी जिलों में कोल्ड चेन बरकरार रखने के साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में अच्छा समन्वय रखने को कहा गया है। जिलों में इनको स्टोर करने के लिए एक केंद्र बनाया गया है। इसके बाद इनको सीएचसी में भेजा जायेगा। लखनऊ से वैक्सीन को प्रदेश के सभी मंडलों में भेजा जायेगा। मंडलों से वैक्सीन को जिला कोविड सेंटर्स पर भेजा जायेगा। जिन सेंटर्स पर वैक्सीन लगनी है वहां उसी दिन पहुंचाई जायेगी।
दूसरी तरफ, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। वैक्सीन को प्रदेश के 8 स्थानों पर स्टोर करके संबंधित सीएचसी, पीएचसी में भेजा जायेगा। वैक्सीन स्टाॅक के लिए 1,298 केंद्र बनाये गये है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, इसके बाद फ्रंट लाइन कर्मियों जैसे पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और सशक्त बलों के अधिकारी व कर्मचारी और उसके बाद 50 साल से ज़्यादा उम्र वाले एवं 50 साल से कम उम्र वाले जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उनको वैक्सीन लगायी जायेगी।