इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’
लखनऊ। जे.पी.एस. स्टार 11 के तत्वावधान और इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंटस के सहयोग से 103 सेक्टर 6के वृंदावन योजना तेलीबाग, रायबरेली रोड, लखनऊ में चल रहे ‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’ की आठवीं सांस्कृतिक संध्या में योग संग फिल्मी तरानों ने श्रोता दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ वॉयस आॅफ रागा की गायिका कोमल कुमारी ने नीरज कुमार के संगीत निर्देशन में जिन्दगी प्यार का गीत है तराने को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। मन को मोह लेने इस प्रस्तुति के उपरांत दिव्या भारती ने फेरों न नजरिया गीत की प्रस्तुति से श्रोताओं की कंजूस तालियां बटोरी। संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में राजेश कुमार जूनियर रवि किशन ने फिल्म अभिनेताओं राज कुमार, नाना पाटेकर, संजीव कुमार,पवन सिंह, खेसारी लाल आदि की आवाजों में मिमिक्री करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के अगले प्रसून में दिव्य आशीष योग संस्थान के योग प्रशिक्षक आशीष के निर्देशन में पलक चौरसिया और राज कनौजिया ने संगीत की धुनों पर योग का प्रदर्शन कर योग से होने वाले लाभों को दर्शकों को बताया। कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव ने अपने गायन और जय प्रकाश ने अपने हास्य-परिहास्य से लोगों का मनोरंजन किया। इस मौके पर वरिष्ठ कथक नृत्यांगना हुमा साहू और अरविन्द सक्सेना ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।