नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के साथ भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के मतभेद सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में, गोविंदा अपनी पत्नी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में शामिल हुए थे, लेकिन कृष्णा इस एपिसोड से नदारद दिखे, जिसके बाद दोनों के बीच की झगड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया. पिछले कई सालों से चल रही ये परिवारिक लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले पर हालांकि गोविंदा कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja ) मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में वह कृष्णा की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) पर जमकर बरसीं और कह दिया मामा-भांजे की लड़ाई की जड़ उनकी खराब बहू ही है.
गोविदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja ) तब गुस्से से लाल हो गईं जब उन्होंने कश्मीरा शाह के उस बयान के बारे में सुना, जिसमें उन्होंने कह दिया था कि ये सुनीता कौन है, मैं नहीं जानती ? कश्मीरा का ये बयान सुनने के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कश्मीरा की इन बातों को पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘सच बात तो ये है कि घर में तनाव तबसे ही शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे’
कृष्णा अभिषेक की मामी ने आगे कहा कि एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग इतना बुरा बर्ताव कर रहे हैं. सुनीता ने कहा कि गोविंदा मुझे अक्सर मना भी करते हैं कि परिवार की बातें पब्लिक में न आएं लेकिन कुछ लोग पब्लिसिटी के भूखे होते हैं और हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है. आगे उन्होंने कहा कि मेरे पास इन फालतू बातों के लिए समय नहीं है, मैं गोविंदा का काम देखती हूं और काफी बिजी रहती हूं