जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, छह मजदूरों की दबकर मौत

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर पलट जाने से उसमें दबकर छह श्रमिकों की मौत हो गयी और दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग साढ़े ज्ञारह बजे प्रयागराज की तरफ से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से समाधगंज बाजार में 12 श्रमिकों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई।

सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार पांच श्रमिकों की मौत मौके पर हो गयी जबकि ड्राइवर समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बाहर निकाल कर सिकरारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। उन्होंने बताया कि हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां पर उपचार के दौरान लगभग दो बजे रात को एक अन्य घायल श्रमिक की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार मृतकों में थाना सिकरारा के ग्राम अलीशाहपुर निवासी नीरज सरोज (28), राजेश सरोज (45), संग्राम विश्वकर्मा (25) और चाई मुसहर (20) तथा बधुआवर निवासी गोविंद विन्द (30) और बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपालपुर निवासी अतुल सरोज (30) शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए शवों को पुलिस ने बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृत श्रमिकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचना भिजवा दी गयी है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही दोनों वाहनों को हिरासत में लेकर पुलिस अन्य विधिक कार्वाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

माँ की डांट से नाराज बेटे ने लगाई फांसी तो बहन ने भी जहर खाकर दी जान

गोरखपुर। गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में मां की फटकार से क्षुब्ध 18 वर्षीय युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।...

संवैधानिक संस्थाएं अपने-अपने दायरे में सीमित रहें तभी होता है परस्पर सम्मान : उपराष्ट्रपति धनखड़

लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपनों से मिलने वाली चुनौती सबसे खतरनाक होती है। उन्होंने कहा कि देश की सभी...

गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल से लेकर जगुआर और मिराज करेंगे लैंडिंग

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किमी. लंबी एयर स्ट्रिप पर आज होगा एयर शो लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निमार्णाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय...

Latest Articles