फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने शुरू की स्किलिंग यूनिट

प्लास्टिक से बनेंगी उपयोगी वस्तुएं

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने आज 4 जुलाई 2025 को साउथ सिटी, लखनऊ स्थित ट्रैशरी संस्था के सहयोग से एक स्किलिंग यूनिट का उद्घाटन करके अपनी स्किलिंग पहल के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूजा गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिक्की फ्लो ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस इकाई के माध्यम से महिलाओं को प्लास्टिक वेस्ट से रोजमर्रा की जरूरतो और उपयोग में आने वाली सामग्री को बनाने में मदद मिलेगी व स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
इस योजना की पहल और क्रियान्वयन वंदिता अग्रवाल अध्यक्ष फिक्की फ्लो, लखनऊ के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्किलिंग यूनिट द्वारा कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक सार्थक पहल साबित होगी। इस कार्यक्रम में सिमरन साहनी, आनंदी अग्रवाल, निवेदिता सहित कार्यकारी समिति के सदस्यों और फ्लो सदस्यों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

‘मालिक’ छवि बदलने का मौका है: राजकुमार राव

लखनऊ। जानेमाने अभिनेता राजकुमार राव शुक्रवार को अपनी आने वाली फिल्म मालिक को प्रमोट करने राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान राजकुमार राव ने अपनी...

गायत्री अखण्ड दीप ज्योति कलश यात्रा का हुआ स्वागत

ओपी सिंह ग्रुप द्वारा भजनों का गुणगान किया गयालखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में 1926 में प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप ज्योति कलश...

स्वभू ने लखनऊ से की लोकल कहानियां कहे जाने की शुरूआत

नीम करौली बाबा पर इस श्रृंखला की पहली फिल्म है : डॉ. विशालडिवाइन डिटूअर: डैट चेंज माय लाइफ पुस्तक का विमोचनलखनऊ। जब कंटेंट की...

Latest Articles