फडणवीस और औरंगजेब का प्रशासन एक जैसा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने साधा निशाना

पुणे। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को दोहराया कि देवेंद्र फडणवीस का प्रशासन मुगल शासक औरंगजेब के समान है।इस बयान पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने पहले ही निशाना साधा था और सपकाल पर फडणवीस का अपमान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठायाते हुये कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सपकाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र को पूर्णकालिक गृह मंत्री की जरूरत है। वर्तमान में गृह विभाग मुख्यमंत्री फडणवीस के पास है। सपकाल ने कहा, बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई, पुणे में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और परभणी में हिंसा हुई। बीड में कोई पुलिस-व्यवस्था नहीं है। राज्य तुगलकी शासन जैसा हो गया है। मैं अपने बयान पर कायम हूं कि फडणवीस का शासन औरंगजेब की तरह है।

राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर और देश के प्रमुख वाणिज्यिक एवं औद्योगिक केंद्र पुणे को लेकर सपकाल ने कहा कि कुछ लोग इसकी संस्कृति को खराब कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुणे में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गुजरात से आ रहे हैं, लेकिन पुलिस इस गठजोड़ की जांच नहीं कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, गृह विभाग शहर पर ध्यान नहीं दे रहा है। महाराष्ट्र के पास पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं है। राज्य को पूर्णकालिक गृह मंत्री की जरूरत है, ऐसे में फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूर्व विधायक रविंद्र धांगेकर के कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सपकाल ने कहा, ऐसा व्यक्ति जिसे चुनाव लड़ने के तीन अवसर (विधानसभा उपचुनाव, लोकसभा और 2024 में विधानसभा चुनाव) मिले, वह फिर भी सत्ता के पीछे भाग रहा है। विचारधारा का कोई महत्व नहीं रह गया है।

RELATED ARTICLES

बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में अय्यर और किशन की वापसी, रोहित, विराट टॉप श्रेणी में, देखें लिस्ट

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल मैच जिताने वाली शानदार पारियां खेलने के 24 घंटे से भी कम...

अमेरिका से व्यापार समझौते करने वाले देशों पर करेंगे कार्रवाई, चीन ने दी धमकी

बीजिंग। चीन ने सोमवार को धमकी दी कि वह चीनी हितों की कीमत पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने की कोशिश करने वाले...

10 साल से अधिक आयु के बच्चे अब खुद चला सकेंगे अपना बैंक खाता, आरबीआई ने दी इजाजत

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को बैंकों को 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग बच्चों को स्वतंत्र रूप से बचत सावधि...

Latest Articles