back to top

कोविड-19 से जल्द ठीक कर सकती है प्रायोगिक दवा : अध्ययन

टोरंटो। वैज्ञानिकों ने पाया है एक प्रायोगिक एंटीवायरल दवाई कोविड-19 के उन मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ा सकती है जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। इससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बेहतर इलाज में मदद मिल सकती है।

लांसेट रेस्पेरटरी मेडिसिन नाम के जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि जिन मरीजों को पेजइंटरफरॉन-लाम्बडा नाम की दवा का एक इंजेक्शन दिया गया, उनमें उस एक समूह की तुलना में सात दिन के अंदर संक्रमण को खत्म करने की चार गुना अधिक संभावना है जिसका इलाज प्लेस्बो (जिसमें मरीज जो दवाई खाता है, वह असल नहीं होती है) से किया गया है।

अध्ययन के सह लेखक एवं कनाडा में टोरंटो यकृत रोग केंद्र के जॉर्डन फेल्ड ने कहा कि इस उपचार में बड़ी चिकित्सीय क्षमता है, खासतौर पर तब जब वायरस के नए स्वरूप दुनियाभर में तेजी से फैल रहे हैं जिनपर टीकों और एंटीबॉडी से किए जाने वाले इलाज का कम असर होता है। शोधार्थियों के मुताबिक, जिन लोगों को प्रयोगात्मक दवाई दी गई, उनके शरीर में जल्दी ही वायरस खत्म हो गया। यह उन मरीजों में अधिक देखा गया जिनमें वायरल का स्तर उच्च था।

फेल्ड ने बताया कि उन्होंने इस समूह में श्वास संबंधी लक्षणों में तेजी से सुधार की प्रवृत्ति देखी। उच्च वायरल स्तर वाले मरीजों को यह दवाई दी गई तो उनमें प्लेस्बो लेने वाले मरीजों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने की संभावना अधिक थी। यह दवाई लेने वाले मरीजों में यह संभावना 79 फीसदी थी जबकि प्लेस्बो वाले समूह में 38 प्रतिशत थी। शोधार्थियों ने बताया कि जिस समूह को यह दवाई दी गई, उनमें वायरस का स्तर तेजी से कम हुआ।

उन्होंने बताया कि शरीर में वायरस के तेजी से खत्म होने के कई फायदे हैं, खासकर उच्च वायरल स्तर वाले मरीजों में, क्योंकि वायरस के कारण कई गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। साथ में अन्य में संक्रमण के फैलाव का भी उच्च जोखिम होता है। शोधार्थियों ने बताया कि अध्ययन में 60 लोगों को शामिल किया गया था जिनमें से पांच को श्वास संबंधी लक्षणों की स्थिति खराब वजह होने की वजह से आपातकाल कक्षों में ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि पांच में से चार प्लेस्बो वाले समूह के मरीज थे जबकि प्रयोगात्मक दवाई लेना वाला एक मरीज था। फ्लेड ने कहा, अगर हम वायरस के स्तर को तेजी से कम कर सकें तो लोगों द्वारा अन्य में संक्रमण का प्रसार करने की संभावना कम होगी और हम स्वयं पृथक-वास की अवधि कम कर सकेंगे। उन्होंने निकट भविष्य में दवाई का तीसरे चरण का परीक्षण करने और बड़ी आबादी पर दवाई की प्रभावकारिता का पता लगाने की उम्मीद जताई।

RELATED ARTICLES

अयोध्या में जनवरी से जून तक 23 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

अयोध्या । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस वर्ष केवल जनवरी से जून के बीच...

योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व की बधाई दी, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रभु...

नहीं चले रोहित- विराट,भारत के नौ विकेट पर 136 रन

पर्थ । भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

रोशनी का पर्व दीपावली आज, बाजारों में जमकर हुई खरीदारी

लखनऊ। प्रकाश का पर्व दीपावली इस वर्ष 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार होता है। हिंदू पंचांग...

डिजिटल पटाखों से रोशन होगी दीपावली, प्रदूषण भी होगा कम

लखनऊ। आतिशबाजी के बिना दीपोत्सव की कल्पना करना बेमानी है। शुभता के प्रतीक श्री गणेश और समृद्धि की प्रतीक मां लक्ष्मी के पूजन के...

बजरंगी के जयकारों से गूंजते रहे हनुमान मंदिर

शृंगार व आरती संग हुआ सुंदरकांड का पाठलखनऊ। प्रभु श्री राम के परम भक्त वीरवर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर रविवार को हनुमान मंदिर...

प्रगति महोत्सव में गीत-संगीत की बिखरी छटा

दीपावली उत्सव का जबरदस्त आयोजन किया गयालखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में आशियाना के सेक्टर एम आशियाना कोतवाली...

सीनियर सिटीजन एंड यूथ क्लब ने किया प्रभु राम व माता सीता का स्वागत

भारतीय संस्कृत की एक मिसाल कायम कीलखनऊ। सीनियर सिटीजन एंड यूथ क्लब, शालीमार मन्नत द्वारा आयोजित दीपावली के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम...

सुंदरकांड के प्रकाश से जीवन का हर पल प्रकाशमान हो जाता है : सपना गोयल

सर्व धर्म के सभी सेवी भक्तों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं लखनऊ 19 अक्टूबर। सुंदरकांड के प्रकाश से जीवन का हर पल...