लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून को लेकर हुए उपद्रव के कारण 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक परीक्षाएं स्थगित की गयी थी। 26 दिसम्बर से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुरूप ही करायी जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुये परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षाएं 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक की स्थगित की गयी। परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 दिसम्बर को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिससे परीक्षाएं ससमय आयोजित हो सकें। यह सूचना उन्होंने सम्बद्ध संस्थानों को भी दी ताकि वे भी अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को दे दें और सुगमता से परीक्षाएं आयोजित हो पाएं।





