हिंदी संस्थान में पं. जगदीश नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निराला सभागार में शिक्षाविद् एवं पत्रकार पंडित जगदीश नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर आदि नगरी लखनपुर विषयक व्याख्यान और काव्य गोष्ठी हुई। समारोह में वैज्ञानिक और विज्ञान संचारक डॉ चंद्र मोहन नौटियाल, क्षेत्रीय समाचार एकांश, आकाशवाणी लखनऊ प्रमुख सूरज तिवारी को प्रेरक सम्मान 2026 और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार मिश्रा और पत्रकार प्रणव अग्निहोत्री को प्रेरक युवा सम्मान 2026 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2026 का टेबल कैलेंडर राष्ट्रगीत वन्देमातरम 150 का उत्सव थीम पर जारी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख श्वांत रंजन ने की। आदि नगरी लखनपुरी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए प्रोफेसर अंबिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि लखनऊ पौराणिक महत्व का शहर है। उन्होंने विभिन्न तथ्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर के कई भागों में और समीपस्थ क्षेत्र में, लक्ष्मण जी के इस क्षेत्र से जुड़ाव के प्रमाण मिलते हैं। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने लखनपुरी पर व्यापक शोध की आवश्यकता पर बल दिया। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण तिवारी ने कहा कि शोध एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे सतत जारी रहना चाहिए। पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुवेर्दी ने स्वर्गीय मिश्रा के शैक्षिक क्षेत्र में किए गए योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने गरीब और कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालयों की स्थापना की। आकाशवाणी लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख सुमोना पांडे ने कहा कि सम्मान व्यक्ति को कुछ और नया करने की प्रेरणा देता है। पर्यावरणविद् राजेश राय ने स्वर्गीय मिश्र के पत्रकारिता क्षेत्र के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी कलम समाज के लिए सदा प्रखर रही। वरिष्ठ लेखक रामजी भाई ने लक्ष्मण जी से जुड़े प्रसंगों को साझा किया। इस अवसर पर हुई काव्य गोष्ठी ज्योति सिक्का, अखिल आनंद, शिल्पी वास्तव, सुष्मिता त्रिपाठी, देवेश द्विवेदी ने कविता पाठ किया। संचालन शरद मिश्र ने किया।





