back to top

यूरोपीय संघ की उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा-सफल भारत विश्व को अधिक स्थिर बनाता है

नयी दिल्ली। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले, यहां के भव्य कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के बाद यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कहा कि एक सफल भारत दुनिया को अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है। वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए और देश के सबसे बड़े इस समारोह के गवाह बने।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष लेयेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों, विदेशी राजनयिकों और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भव्य सैन्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा।वॉन डेर लेयेन ने समारोह के बाद सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होना मेरे लिए जीवन भर का सम्मान है। एक सफल भारत दुनिया को अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है और हम सभी को इससे लाभ होता है।

यह पहली बार था जब यूरोपीय संघ (ईयू) के दो शीर्ष नेताओं ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।कोस्टा और वॉन डेर लेयेन एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे।गणतंत्र दिवस परेड में यूरोपीय संघ की एक छोटी सैन्य टुकड़ी ने भी भाग लिया जिसका नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइज्ट कर रहे थे।

इस अवसर पर परेड में मार्चिंग दस्तों, मिसाइल और स्वदेशी हथियार प्रणालियों के जरिये भारत ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, आर्थिक विकास और सैन्य कौशल का भव्य प्रदर्शन किया। इसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान इस्तेमाल की गई मिसाइलें, युद्धक विमान, नवगठित इकाइयां और घातक हथियार प्रणालियां शामिल थीं।हर साल, भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विश्व के किसी नेता को आमंत्रित करता है।

पिछले साल, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे, जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2024 में इस अवसर पर उपस्थित थे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 2023 में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे।कोविड-19 महामारी के मद्देनजर साल 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं था।साल 2020 में, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।

इससे पहले, साल 2019 में, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे, जबकि 2018 में, सभी 10 आसियान देशों के नेताओं ने समारोह में भाग लिया।वर्ष 2017 में, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समारोह में मुख्य अतिथि थे, जबकि तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 2016 में इस अवसर की शोभा बढ़ाई थी।

साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड देखी थी। इससे पहले जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे समारोह में मुख्य अतिथि थे, जबकि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने 2013 में परेड में हिस्सा लिया था। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों में निकोलस सरकोजी, व्लादिमीर पुतिन, नेल्सन मंडेला, जॉन मेजर, मोहम्मद खतामी और जाक शिराक भी शामिल हैं।

वर्ष 1993 में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने इस समारोह में भाग लिया था। नेल्सन मंडेला 1995 में दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति के रूप में इसमें शामिल हुए थे जबकि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युंग बाक ने 2010 में परेड में भाग लिया था।साल 2008 में, सरकोजी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के रूप में समारोह में भाग लिया, जबकि एक अन्य फ्रांसीसी राष्ट्रपति, जाक शिराक ने 1998 में इस अवसर की शोभा बढ़ाई थी।

समारोह में भाग लेने वाले अन्य विश्व नेताओं में 1999 में नेपाल के राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव, 2003 में ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद खतामी, 2011 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बामबांग युधोयोनो और 1991 में मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया,बोले-ऊर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश अवसर

गोवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गोवा के बेतुल गांव में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह (इंडिया एनर्जी वीक–आईईडब्ल्यू) 2026 के चौथे संस्करण का...

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 129.89 करोड़ रुपये कमाए

नयी दिल्ली। सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए...

गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया,बोले-ऊर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश अवसर

गोवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गोवा के बेतुल गांव में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह (इंडिया एनर्जी वीक–आईईडब्ल्यू) 2026 के चौथे संस्करण का...

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 129.89 करोड़ रुपये कमाए

नयी दिल्ली। सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किए...

श्रृंखला जीतने के बाद अब भारत की निगाह स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन पर

विशाखापत्तनम। अब तक खेल के हर विभाग में अपना दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले चौथे टी20...

मूकबधिर नाबालिग को अगवा करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, किशोरी बरामद

कन्नौज। कन्नौज जिले के ठठिया थानाक्षेत्र में पुलिस ने अगवा की गयी एक मूक बधिर लडकी को मंगलवार को मुक्त कराते हुए उसका अपहरण...

गौकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ जिले में सरूरपुर थाना पुलिस ने गौकशी के प्रयास में कथित रूप से लिप्त एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने...