चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित
लखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात बाल व्यास श्री राघवाचार्य जी महाराज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी वर्णन किया गया।
कथा के दौरान बालकृष्ण की माखन चोरी, यशोदा मैया के वात्सल्य भाव, गोप-गोपियों की निष्काम भक्ति तथा इंद्र के अहंकार के दमन हेतु गोवर्धन पर्वत धारण की लीला का सजीव चित्रण किया गया। गोवर्धन पूजा प्रसंग के माध्यम से महाराज श्री ने प्रकृति संरक्षण, गौ सेवा एवं अहंकार त्याग का गूढ़ संदेश श्रद्धालुओं को प्रदान किया।
कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें अनेक भक्तों ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भक्तगण संगीतमय कथा, भजनों एवं जयकारों के साथ भाव-विभोर होते नजर आए।
मंदिर प्रबंधक श्री देवराज सिंह ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों एवं सहयोग कतार्ओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा समाज में भक्ति, सद्भाव एवं नैतिक मूल्यों का संचार करती है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया
कार्यक्रम के अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ चतुर्थ दिवस की कथा का समापन हुआ।कथा के दौरान मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से प्रबंधक देवराज सिंह मातृशक्ति सेविका आशा तिवारी माला गुप्ता शालनी लक्ष्मी पंडित शिवम पांडेय राहुल सारस्वत तुषार मेघांश विकास आदर्श महाराज एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।





