सूर्यकुमार,अय्यर, रहाणे सहित आठ खिलाड़ी टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी बने

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे सहित देश के लिए खेल चुके आठ खिलाड़ियों को अपनी बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए मंगलवार को घोषित आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। टी20 मुंबई लीग की छह साल के अंतराल के बाद वापसी हो रही है। इसके तीसरे सत्र का आयोजन 26 मई से आठ जून तक वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

सूर्यकुमार, रहाणे और अय्यर के अलावा आइकन खिलाड़ियों में सरफराज खान, शारदुल ठाकुर, पृथ्वी साव, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे शामिल हैं। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, हमें आठ ऐसे आइकन खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंबई का गौरव बढ़ाया है। वे मुंबई क्रिकेट की भावना, विरासत और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा, उनकी उपस्थिति न केवल उभरती प्रतिभाओं को प्रेरित और मार्गदर्शन करेगी, बल्कि उनके लिए सीखने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करेगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में एक आइकन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी, जिससे टीमों को अनुभव और स्टार पावर दोनों मिलेंगे। एमसीए जल्द ही नीलामी की तारीख की घोषणा करेगा। इस टी20 लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग ले रही है।

RELATED ARTICLES

एक्सप्रेस वे पर 60 किमी प्रति घंटा से ऊपर चली बस तो होगी कार्रवाई

लखनऊ(वरिष्ठ संवाददाता)। प्रदेश सरकार लम्बी रुट के बसो की रफ्तार तय कर दिया है। अब एक्सप्रेसवे पर 60 की स्पीट से ही बस चल...

राजनाथ, डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने दी खुली छूट

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित...

दरिंदगी की हदें पार : माँ से गैंगरेप के बाद पड़ोसियों ने मासूम को बनाया हवश का शिकार, मौत

जींद। हरियाणा के जींद में कूड़ा बीनने वाली एक महिला को उसकी झुग्गी से घसीटकर कूड़े के ढेर में ले जाया गया और उसके...

Latest Articles