ईडी ने तब्लीगी जमात के खिलाफ देश भर में 20 जगहों पर मारे छापे

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर और सरकार के नियमों के उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मौलाना साद कांधलवी, जमात से जुड़े ट्रस्टों और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज़ धन शोधन के मामले में करीब 20 जगहों पर तलाशी ली है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद समेत कुछ शहरों में भी छापे मारे जा रहे है।

ईडी ने कहना है कि धन शोधन रोकथाम कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कि एक शिकायत पर यह मामले दर्ज किया। साथ ही मौलाना साद और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया।

बता दें कि, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने यह प्राथमिकी निजामुद्दीन थाने के प्रभारी की शिकायत पर दर्ज की थी। मौलाना साद पर केंद्र सरकार द्वारा लागू सामाजिक दूरी नियमों का उल्लंघन करते हुए निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक समागम आयोजित करने का आरोप है।

RELATED ARTICLES

कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों को भारतीय सेना ने 26वें विजय दिवस से पहले किया नमन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय सेना ने एक भावुक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 1999 के कारगिल...

श्रीशंकर ने पुर्तगाल में लंबी कूद का खिताब जीता

नयी दिल्ली। भारत के स्टार लांग जंपर मुरली श्रीशंकर ने पुर्तगाल के माइया में विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूर्नामेंट मीटिंग...

रूस ने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया बड़ा हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार देर रात रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ा हमला किया है। मंत्रालय...