मुंबई. आयुष्मान खुराना अभिनीत ड्रीम गर्ल-2 ने घरेलू बॉक्स आफिस पर 12 दिन में 116 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओँ ने यह घोषणा की।
फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने पहले सप्ताहांत में 40.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। यह 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्माण एकता आर. कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।
निर्माण कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) खाते पर फिल्म की कमाई संबंधी जानकारी देते हुए लिखा, यह और कुछ नहीं बस ड्रीम गर्ल के 116,00,00,000 आशिकों का प्यार है। ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, सीमा पहवा, अनन्या पांडे, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह भी हैं।
यह भी पढ़े— रूस के वैगनर विद्रोही समूह को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित करेगा ब्रिटेन