ललित सिंह पोखरिया को ‘विद्या मिश्र लोक संस्कृति सम्मान’
लखनऊ। ‘डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान-2025 से सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित, लखनऊ को तथा ‘विद्या मिश्र लोक संस्कृति सम्मान-2025’ से श्री ललित सिंह पोखरिया, लखनऊ को सम्मानित किये जाने का निर्णय डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक अध्ययन संस्थान, लखनऊ द्वारा लिया गया है। संस्थान द्वारा अब तक डॉ. दीन मोहम्मद ‘दीन, मैनपुरी, श्री माहेश्वर तिवारी, मुरादाबाद, श्री उदय प्रताप सिंह, लखनऊ, डॉ. उपेन्द्र, लखनऊ, सरस कपूर, लखनऊ, डॉ. शिवओम अम्बर, फरुखार्बाद, गोपाल चतुवेर्दी, लखनऊ, प्रमिला भारती, नई दिल्ली. डॉ. ओम निश्चल, नई दिल्ली व सूर्य कुमार पाण्डेय, लखनऊ को डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक’ साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। ‘विद्या मिश्र लोक संस्कृति सम्मान से संस्थान द्वारा पूर्व वर्षों में प्रो. कमला श्रीवास्तव, लखनऊ, पद्मश्री डॉ. विद्या विन्दु सिंह, लखनऊ व सुश्री उषा सक्सेना, लखनऊ को सम्मानित किया जा चुका है।
यह सम्मान बुधवार 29 अक्टूबर, 2025 को उदय प्रताप सिंह एवं आत्म प्रकाश मिश्र की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ के निराला सभागार में अपराह्न 3.30 बजे डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ की 107 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित समारोह में दिया जायेगा। सम्मान स्वरूप सम्मानित साहित्यकारों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा। पुरस्कार दिये जाने का निर्णय संस्थान की निर्णायक समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें डॉ. कमला शंकर त्रिपाठी, प्रो. उषा सिन्हा, श्री योगीन्द्र द्विवेदी व डॉ. आलोक मिश्र आदि सम्मिलित थे।