नवीनीकृत साहित्य विस्तार पटल का लोकार्पण करेंगे
लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या प्रदेश के चार दिवसीय कार्यक्रम में इन्दिरानगर सेक्टर-9 स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में नवीनीकृत साहित्य विस्तार पटल का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण स्थल पर उपस्थित कार्यकतार्ओं को वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी के कार्यक्रम की जानकारी देंगे। इसके साथ-साथ ऋषि का सन्देश भी देंगे। तत्पश्चात वे आगे के कार्यक्रम हेतु प्रस्थान करेंगे।





